ये IAS अफसर चर्चा में, बाजार में दुकानदारों के साथ लगा लिया सब्जियाें का ठेला, जानिए क्यों?

मनोज पुरोहित

ADVERTISEMENT

To promote organic vegetables and encourage farmers to produce them, Collector Kishore Kumar Kanyal reached the weekly organic market at Tanki Crossroads today.
To promote organic vegetables and encourage farmers to produce them, Collector Kishore Kumar Kanyal reached the weekly organic market at Tanki Crossroads today.
social share
google news

Shajapur News: जैविक सब्जियों को बढ़ावा देने और किसानों को इसके उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल आज टंकी चौराहे पर स्थित साप्ताहिक जैविक हाट बाजार में पहुंचे, वहां सब्जी बेचकर फायदे बताएं. शुरूआती दौर में जहां जैविक हाट बाजार में दो दर्जन दुकानें लगती थीं. वहीं इसका आंकड़ा घटकर पिछले रविवार को एक ही रह गया था. आज तीन किसानों ने जैविक सब्जियों की दुकान लगाई और कलेक्टर ने वहां सब्जियों बेची.

गौरतलब है कि गत 22 जनवरी 2023 को शाजापुर टंकी चौराहा स्थित पुरानी मंडी में तत्कालीन कलेक्टर दिनेश जैन ने स्वस्थ्य भारत, समृद्ध भारत एवं आत्म निर्भर भारत के लिए जैविक फसलों के बाजार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक हाट बाजार का शुभारंभ किया था. जैविक हाट बाजार शुरू होने पर करीब 24 किसानों ने जैविक फल, सब्जी और दालों की दुकानें लगाई थी. लेकिन ग्राहकों की कमी और बाजार में कम फल, सब्जी के कारण बाजार में दुकानों की संख्या निरंतर घटती चली गई.

कम विक्री के कारण हो रहा मुनाफा कम
ग्राम कुड़ाना के किसान ने बताया कि जैविक हाट बाजार में पहुंचने वाले ग्राहक अलग-अलग तरह की सब्जी की मांग करते हैं. लेकिन उन्हें जैविक हाट बाजार में पर्याप्त सब्जियां नही मिल पाती हैं. जिसके कारण कम ही ग्राहक बाजार तक आ रहे हैं. ग्राहकी कम होने की वजह से मुनाफा भी कम हो रहा है.

ADVERTISEMENT

वर्कशॉप का किया जाएगा आयोजन
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया जैविक सब्जियां और फल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. अगले सप्ताह एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें विशेषज्ञों को बुलाकर जैविक सब्जियों से होने वाले फायदों को बताया जाएगा. जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे. हमारा शाजापुर जैविक शाजापुर बनें.

ये भी पढ़ें; दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा बयान, बोले- ‘हमारी सरकार गिराने का बदला जनता लेगी’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT