Amarwada By Election Result: हार के बाद शासन-प्रशासन पर भड़के कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह, लगाए ये बड़े आरोप

ADVERTISEMENT
Amarwada By Election Result: चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती ने शासन-प्रशासन को अपनी हार के लिए जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
Amarwada By Election Result: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती को करीबी मुकाबले में शिकस्त दे दी है. चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती ने शासन-प्रशासन को अपनी हार के लिए जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
शासन-प्रशासन की गलती है- धीरेन शाह इनवाती
कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती ने एमपी तक से खास बातचीत की. चुनावी परिणाम को लेकर उन्होंने कहा, "मेरी विधानसभा की जनता को मैं नमन करता हूं जिन्होंने अभी तक बहुत साथ दिया और उनकी वजह से मैं आज यहां तक पहुंचा हूं. अभी परिणाम घोषित हुआ है 16 राउंड केस में 2000 के मतों से मैं पिछड़ा हूं तो ये शासन-प्रशासन की ही गलती है. शासन-प्रशासन के गलत परिणाम की वजह से और क्षेत्र में ये सब पैसे, दारू वगैरह बांट-बांट के हमारा जो वोट बैंक बिगाड़ने का कार्य किया और दबाव के कारण."
रीकाउंटिंग को लेकर लगाए आरोप
जब धीरेन शाह इनवाती से रीकाउंटिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "रीकाउंटिंग के लिए हमने सवे राउंड के बाद से हमने आवेदन दिया था. तो शासन-प्रशासन ने उसको ही निरस्त कर दिया. सेकंड बार हमने भी टाइम से पहले भी दिया कि था कि हमको रिकाउंटिंग कराना है. उसके बाद में भी सरकार ने आ करके हमें असहमति जता दी."
यह भी देखे...
ये भी पढ़ें: Amarwada By Election Result: बीजेपी के कमलेश शाह 3252 वोटो से जीते, जानें आखिरी दो राउंड में कैसे पलट गई बाजी