Jyotiraditya Scindia: मंच पर पहुंचे सिंधिया ने कहा 'भारत माता की जय' और तूफानी हवाओं से गिर गया टेंट!

प्रमोद भार्गव

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद निर्वाचित बनने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर आए.ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, लेकिन इस दौरान टेंट गिर गया.

social share
google news

Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद निर्वाचित बनने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर आए. भव्य रोड शो करते हुए सिंधिया शिवपुरी पहुंचे. माधव चौक पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था, लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, लेकिन इस दौरान टेंट गिर गया.

मंच पर पहुंचे सिंधिया और होने लगी धुआंधार बारिश 

अशोकनगर से शिवपुरी मार्ग पर कई जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य एवं आतिशी स्वागत हुआ. जुलूस के बाद उनकी विशाल सभा थी. इसके लिए विशाल टेंट लगाया गया था. लेकिन सिंधिया जब मंच पर पहुंचे तो आंधी के साथ धुआंधार बारिश होने लगी. नतीजतन पंडाल गिर गया और श्रोता भाग खड़े हुए. 

भारत माता की जय...और गिर गया टेंट

ज्योतिरादित्य सिंधिया हाथ खड़े करके जनता का आभार व्यक्त कर रहे थे. सिंधिया ने जैसे ही नारे लगाते हुए कहा, "भारत माता की जय", वैसे ही टेंट गिर गिया. इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को घेर लिया और बचाया. हालांकि इस दौरान किसी को भी कहीं कोई चोट नहीं आई. बमुश्किल सिंधिया ने एक मिनट भाषण दिया और फिर निकल गए. बाद के सभी निजी कार्यक्रम निरस्त कर वे ग्वालियर निकल गए.

यह भी देखे...

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को संसद में सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद वे अपने संसदीय क्षेत्र गुना के दौरे पर पहुंचे हैं. गुना में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद सिंधिया शिवपपुरी पहुंचे. यहां जनसभा का आयोजन किया गया था, हालांकि बारिश ने इस पर पानी फेर दिया. 

ये भी पढ़ें: Jyotiraditya Scindhia: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद गुना पहुंचे सिंधिया का स्वागत देख रह गया हर कोई हैरान
 

    follow on google news
    follow on whatsapp