बंद कमरे में Kamal Nath कर रहे थे नेताओं के साथ बातचीत, तभी पहुंच गए नेता जी और फिर बवाल हो गया !

ADVERTISEMENT
बंद कमरे में Kamal Nath कर रहे थे नेताओं के साथ बातचीत, तभी पहुंच गए नेता जी और फिर बवाल हो गया !
Rahul Gandhi सतना से होकर ही शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करने जाने वाले थे..इस वजह से कांग्रेस के सभी बड़े नेता सतना पहुंचे हुए थे…और कमलनाथ के साथ कुछ नेता हवाई पट्टी पर स्थित रेस्ट रूम के बंद कमरे में बात करने लगे..तभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष तिवारी और रविंद्र सिंह सेट्टी भी पहुंच गए…मनीष तिवारी दरवाजा खुलवाने लगे..लेकिन जब दरवाजा नहीं खोला गया तो वो भड़क गए