महाकाल लोक के निर्माण पर उठे सवाल तो सामने आए मंत्री भूपेंद्र सिंह, किए ये दावे

ADVERTISEMENT
मंत्री Bhupendra Singh ने महाकाल लोक की मूर्तियां गिरने पर किया खुलासा, बताया पेमेंट किसने किया था?
बाबा महाकाल परिसर में बनाए गए श्री महाकाल लोक में सप्तऋषि की मूर्तियां ढहने से राज्य की सियासत गरमा गई है..अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है.. इस पूरे मामले के लेकर नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाकाल लोक में पहले दो चरण का 60 फीसदी भुगतान.. उस अवधि में हुआ जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी.. बाकी 40 प्रतिशत भुगतान बीजेपी की सरकार आने पर हुआ.
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने तो उज्जैन में कुछ किया नहीं. सिंहस्थ के लिए सरकार ने 5000 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किये थे. सिंहस्थ के दौरान सरकार के द्वारा की गई व्यवस्थाओं की तारीफ जनता ने भी की और साधु संतों ने भी की थी. दिग्विजय सिंह बताए उन्होंने उज्जैन के लिए क्या किया. दिग्विजय सिंह धर्म के नाम पर राजनीति करते है. ये लोग हिन्दू धर्म का अपमान करने का काम रहे हैं.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आरोपों पर कहा कि जब इनकी सरकार थी तब इन्होंने हमारे महाकाल लोक के प्रस्ताव की तारीफ की थी. अगर कांग्रेस के पास फैक्ट है, तो ये एफिडेविट के साथ दें, सरकार जांच कराने के लिए तैयार है. अगर मूर्ति निर्माण में कमियां थी तो कांग्रेस ने टेक्निकल अनुमति क्यों दी. प्रस्ताव तो इनकी सरकार के समय ही आ गया था. सिपेट ने निर्माण सामग्री की जांच कर ली है, उसे कोई खामियां नहीं मिली. महाकाल लोक में सप्तऋषियों की नई मूर्तियां ही लगाई जायेगी, खंडित मूर्तियां नहीं लगाई जायेगी. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो.
यह भी देखे...