MP Weather News: 24 घंटों में मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

एमपी तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

MP Weather News: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. क्योंकि इन 24 घंटों में मध्यप्रदेश के दो-चार जिले नहीं बल्कि पूरे 55 जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जता दी है. कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट तक जारी कर दिया है.

social share
google news

MP Weather News: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. क्योंकि इन 24 घंटों में मध्यप्रदेश के दो-चार जिले नहीं बल्कि पूरे 55 जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जता दी है. कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट तक जारी कर दिया है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार इस मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है. इसमें भी सबसे अधिक असर महाकौशल, ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र के जिलों में देखने को मिल सकता है. मालवा अंचल में भी ठीक-ठाक बारिश होने की संभावना जताई गई है.

लेकिन भोपाल अंचल में अपेक्षाकृत कम बारिश या मामूली बारिश की ही संभावना मौसम विभाग जता रहा है. लेकिन मध्यप्रदेश के अन्य इलाकों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून का कोटा पूरा हो चुका है लेकिन इसके बाद भी बारिश जारी है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के कई डैम ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं और उनके कई सारे गेट खोले गए हैं, ताकि डैम को नुकसान ना पहुंचे और पानी बाहर चला जाए.

इसकी वजह से नदियों और नालों का जल स्तर भी बढ़ गया है. कई लोगों के पिकनिक मनाने या पुल-पुलियों को पार करने के दौरान बह जाने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. खबर को और अधिक विस्तार से जानने के लिए वीडियो भी देखें.

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, IMD ने सीधी-धार समेत 5 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी

    follow on google news
    follow on whatsapp