Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज भूले जय शाह तो लोगों ने काटा बवाल

ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज के करियर एनालिसिस का एक फैक्ट है कि जब-जब टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की, उसमें वो हीरो रहे. टेस्ट मैच की पांच जीत में सिराज में कमाल दिखाया. अनलकी इसलिए कि जब-जब जीत का सेहरा बांधा गया, मोहम्मद सिराज पीछे रह गए.
टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज के करियर एनालिसिस का एक फैक्ट है कि जब-जब टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की, उसमें वो हीरो रहे. टेस्ट मैच की पांच जीत में सिराज में कमाल दिखाया. अनलकी इसलिए कि जब-जब जीत का सेहरा बांधा गया, मोहम्मद सिराज पीछे रह गए. एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी कर ली. जीत की बुनियाद रखने वाले सिराज भी थे लेकिन जब क्रेडिट देने की बात आई तो कप्तान शुभमन गिल का जिक्र आया. आकाशदीप के 10 विकेट की बात आई. ऋषभ पंत, रवींद्र जाडेजा भी लिस्ट में आए. बस याद नहीं रहा तो सिराज.