MP Election 2023: मुझे सम्मान मिला लेकिन टिकट नहीं, यह कहकर रीवा के ‘महाराज’ ने छोड़ दी पार्टी

एमपी तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

मुझे सम्मान मिला लेकिन टिकट नहीं मिला यह कह कर रीवा के ‘महाराज’ ने पार्टी छोड़ दी ! | MP Tak

social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में दल बदल का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में BJP ने एक बार फिर Congress को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और रीवा के ‘महाराज’ पुष्पराज सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी के नाराज नेताओं का दल-बदलने का का दौर भी तेजी से चल रहा है.

कुछ नेता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं तो कुछ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं. ऐसे ही एक पुराने कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. ये हैं रीवा रियासत के महाराज पुष्पराज सिंह. रीवा महाराज कहलाने वाले पुष्पराज सिंह पूर्व में कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. विंध्य क्षेत्र के प्रमुख नेताओं में इनकी गिनती हुआ करती है. लेकिन लंबे समय से ये कांग्रेस पार्टी में साइडलाइन चल रहे थे. कांग्रेस के अंदर इनकी सक्रियता भी इन दिनों न के बराबर दिखाई दे रही थी. वे लंबे समय से अपने राजनीतिक वनवास की समाप्ति की कोशिश कर रहे थे. देखिए पूरी रिपोर्ट…

यह भी देखे...

    follow on google news