सरकारी नौकरियों में महिलाओं को लेकर शिवराज कैबिनेट ने ले लिया सबसे बड़ा फैसला ! |MP Tak

ADVERTISEMENT
The last meeting of Shivraj cabinet was held on Wednesday before the elections in Madhya Pradesh. This meeting was held in the CM House late in the evening
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले बुधवार को शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक की गई.. देर शाम ये बैठक सीएम हाउस में हुई. इस बैठक में सीएम शिवराज ने महिलाओं के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है..सीएम ने महिला वोटर्स को साधने का सफल प्रयास किया.. सरकार ने सीधी भर्ती में 35 फीसदी आरक्षण दे दिया। केंद्र ने जहां संसद- विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण दिया। वहीं, एमपी में नौकरी में 2% कोटा बढ़ा दिया.. दरअसल, सीएम शिवराज सिंह की सरकार ने एमपी सिविल सेवा नियम 1971 में संशोधन किया है। इसके चलते महिलाओं को सीधी भर्तियों में अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
यह भी देखे...
The last meeting of Shivraj cabinet was held on Wednesday before the elections in Madhya Pradesh. This meeting was held in the CM House late in the evening