कौन हैं रिद्धि जैन, जो बनेंगी शिवराज सिंह चौहान की छोटी बहू? ऐसे शुरू हुई थी Love Story

ADVERTISEMENT
Shivraj Singh Chouhan Son Love Story: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई जिस लड़की रिद्धि जैने से हुई है. वो कौन है और कुणाल चौहान से कब उसकी मुलाकात हुई. इन दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है और बेहद खूबसूरत भी.
Shivraj Singh Chouhan Son Love Story: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई जिस लड़की रिद्धि जैने से हुई है. वो कौन है और कुणाल चौहान से कब उसकी मुलाकात हुई. इन दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है और बेहद खूबसूरत भी. हालांकि इस सगाई को इतना गोपनीय रखा गया कि दो दिन तक किसी को भनक भी नहीं लग पाई. दो दिन पहले यानि 21 मई को हुई सगाई की खबर आज सामने आई.
Kunal की कैसे हुई थी Ridhi Jain से मुलाकात
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. दरअसल, शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई भोपाल के जैन परिवार की बेटी रिद्धि जैन से हुई है. इस सगाई को शिवराज सिंह चौहान के परिवार ने अब तक गोपनीय ही रखा है. अब सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद यह जानकारी सामने आई है. अब इस बात की चर्चा भी खूब हो रही है कि बड़े भाई कार्तिकेय चौहान से पहले ही कुणाल चौहान की सगाई हो गई है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि शिवराज की छोटी बहू कौन बनने वाली है.
ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने बता दिया MP में कितनी सीटें जीत रही है BJP, केंद्र में किसकी बनेगी सरकार!
यह भी देखे...
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
बताया जा रहा है कि कुणाल सिंह चौहान और रिद्धि जैन ने अमेरिका में एक ही स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद भोपाल लौटने पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. जब सीएम हाउस छोड़कर शिवराज मामा का घर में पहुंचे, जिसके बाद दोनों बेहद करीब आ गए और दोनों की शादी की चर्चा भी होने लगी.
दूध का बिजनेस करते हैं कुणाल चौहान
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल चौहान की सगाई भोपाल के जैन परिवार इन्दरमल जैन की पोती से हुई है. भोपाल के रहने वाले डॉक्टर आईएम जैन की बेटी से सगाई हुई है. सगाई के आयोजन को बेहद गोपनीय रखा गया था. राजनीति से दूर रहने वाले कुणाल सिंह चौहान शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे हैं और विदिशा स्थित मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का कामकाज देखते हैं.
बता दें कि कि Shivraj Singh Chouhan मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. एमपी लोकसभा चुनाव होने के बाद से पूर्व सीएम अब दिल्ली में लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की गोपनीय तरीके से सगाई, जैन परिवार से है होने वाली बहू