विधायक के पास शराब बंद कराने की मांग लेकर पहुंची महिलाएं, तो नेताजी हो गए एक्सपोज!

एमपी तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Women reached the MLA with the demand to stop drinking, the leader removed them from there!

social share
google news

मुरैना के बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विधायक जी के पास महिलाएं शराब की दुकाने बंद कराने के मांग को लेकर पहुंची थी, इस दौरान विधायक जी ने महिलाओं को कहा कि हम खुद शराब ठेकेदार, दुकान कैसे बंद कराएं.फिलहाल MP Tak इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

मुरैना के बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विधायक जी के पास महिलाएं शराब की दुकाने बंद कराने के मांग को लेकर पहुंची थी, इस दौरान विधायक जी ने महिलाओं को कहा कि हम खुद शराब ठेकेदार, दुकान कैसे बंद कराएं.फिलहाल MP Tak इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp