Chhagan Bhujbal पर ED के बदलते रंग, इस बार हुआ धोखा | ये है मामला...

ADVERTISEMENT
Chhagan Bhujbal, ED, Court Kachahri
छगन भुजबल महाराष्ट्र की राजनीति में जिस दौर के नेता हैं उसे दौर वाले बहुत कम नेता आज एक्टिव हैं. बाला साहेब ठाकरे ही राजनीति में लाए, उन्होंने ही बुलंदियों तक पहुंचाया. एक दौर ऐसा भी आया जब भुजबल बाला साहेब से लड़-झगड़कर कांग्रेस, फिर शरद पवार के साथ चले गए. हर दौर में भुजबल का राजनीतिक कद बना रहा. आज भी महाराष्ट्र के बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं छगन भुजबल.