Ramchandra Agarwal जिन्होंने पलट दी किस्मत, Vishal Mega Mart के जरिए ऐसे बने करोड़पति और फिर...!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Ramchandra Agarwal, Vishal Mega Mart, Charchit Chehra, Security Guard Job

social share
google news

जो लोग अपने इरादों से चलते हैं, उन्हें बैसाखियों की जरूरत नहीं पड़ती.. इसी कहावत को साबित कर दिखाया है, विशाल मेगा मार्ट के फाउंडर रामचंद्र अग्रवाल ने.. रामचंद्र की फिजिकल एबिलिटी और फाइनेंशियल कंडीशन भी रोक नहीं पाई... वो भी तब जब उनका निचला शरीर पूरी तरह पोलियो ग्रस्त था... कभी एक फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले रामचंद्र करोड़ों की कंपनी के मालिक बने सब किया जिसे करने में दशकों लग जाते हैं.. आज रामचंद्र की बात चर्चित चेहरा में इसलिए क्योंकि आज उनकी खड़ी की गई कंपनी विशाल मेगा मार्ट की चर्चा खूब हो रही है वो भी एक सिक्योरिटी गार्ड की जॉब की पोस्ट के लिए, जिसमें सोशल मीडिया पर एमएस धोनी और विराट कोहली तक का नाम जोड़ा जा रहा है...क्या है विशाल मेगा मार्ट और इसे खड़ा करने वाले की कहानी जो खुद बेसाखी का सहारा लेकर बने दूसरों के लिए मिसाल, क्यों हो रही है विशाल मेगा मार्ट की इतनी चर्चा और क्यों जुड़ रहा है विराट और धोनी का नाम...बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में.. 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp