KCR के भांजे Harish Rao पर बेटी K Kavitha का बड़ा दावा | Shesh Bharat

ADVERTISEMENT
KCR, Harish Rao, K Kavitha, Shesh Bharat
सीएम रेवंत रेड्डी को भी शायद ये अंदाजा नहीं रहा होगा कि कालमेश्वरम प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच से केसीआर के घर और पार्टी में इतना बड़ा तूफान खड़ा हो जाएगा. पिता बेटी से नाराज हो गए. बहन भाई के खिलाफ बागी हो गई. कालमेश्वरम प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच के बाद भी फिलहाल केसीआर सेफ रहेंगे. तेलंगाना हाईकोर्ट ने सख्त हिदायत दी है कि 7 अक्टूबर तक फिलहाल कोई एक्शन नहीं होगा लेकिन घर परिवार में जो कुछ हो रहा है वो अब केसीआर के कंट्रोल से एकदम बाहर हो चुका है.