Congress के लिए साउथ के राज्य बनेंगे Jackpot? सर्वे में बड़ा खुलासा! | Shesh Bharat

ADVERTISEMENT
Congress, Jackpot, BJP, Shesh Bharat
2014 के लोकसभा चुनाव के बाद सारे चुनाव एकतरफा होते रहे. बीजेपी ने केवल दो दो बार देश में सरकार बनाई बल्कि राज्यों के चुनाव भी जीते लेकिन 2024 तक आते-आते सारा खेल गया. सरकार तो बीजेपी ने ही बनाई लेकिन ऐसी सरकार जो चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के समर्थन की लाठी पर टिकी है. अभी तक तो सब ठीक चल रहा है लेकिन जिस दिन ये लाठी हिली, एक और खेल हो जाएगा. सी वोटर ने लोकसभा चुनाव के करीब सवा साल बाद फिर देश का मूड टटोला. ये समझने के लिए अभी देश में चुनाव हुए तो किसकी जीत होगी. पलड़ा तो एनडीए का भारी है लेकिन सब ऐसे ही चलता रहा, राहुल गांधी की लीडरशिप में विपक्ष ऐसे ही आक्रामक बना रहा तो बीजेपी फिर अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाने की स्थिति में नहीं रहेगी.