नीतीश कुमार को मनाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया फोन, INDIA गठबंधन पर हुई खास बात

NewsTak

ADVERTISEMENT

नीतीश कुमार को मनाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया फोन, INDIA गठबंधन पर हुई खास बात

social share
google news

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी का असर दिखने लगा है. बिहार सीएम के बयान के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। एक दिन बाद खबर आई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। दोनों के बीच I.N.D.I.A अलायंस की अगली रणनीति के बारे में चर्चा हुई। ये मुलाकात ऐसे समय हुई, जब नीतीश कुमार ने खुले तौर पर एक मंच से कांग्रेस पर खुलकर नाराजगी जताई थी। नीतीश ने INDIA अलायंस के कमजोर होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। उसके बाद कांग्रेस की तरफ से पहले की गई और अब डैमेज कंट्रोल की कोशिश की जा रही है।

The effect of Bihar Chief Minister Nitish Kumar’s displeasure is beginning to be visible. After the statement of Bihar CM, Congress has started damage control. A day later, news has come that Congress President Mallikarjun Kharge has spoken to Bihar CM and JDU leader Nitish Kumar on phone. There was a discussion between the two about the next strategy of I.N.D.I.A Alliance. This meeting took place at a time when Nitish Kumar had openly expressed his displeasure at Congress from a platform.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT