नवीन पटनायक, जगन मोहन रेड्डी ने वक्फ बिल पर संसद में किया बड़ा खेल! नंबर गेम में फंसाया

ADVERTISEMENT
देश में जब खिचड़ी सरकारें हुआ करती थी तब मुद्दों पर आधारित समर्थन का दौर होता था. फिर गठबंधन की सरकारें आईं तो किसी को कोई कन्फ्यूजन न रहे इसलिए या तो क्लियर समर्थन या क्लियर विरोध का दौर चला. 2024 के चुनावों में जब ओडिशा में नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की चट्टान जैसा जनाधार धराशायी हुआ तो शुरू हुई है अंतरात्मा की आवाज वाली राजनीति. नवीन पटनायक, जगन मोहन बीजेपी के साथ खड़े दिखना भी नहीं चाहते. बीजेपी से बिगाड़ना भी नहीं चाहते. बीजेपी के कारण बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे तो विरोध भी नहीं करेंगे. विपक्ष के साथ तो बिलकुल खड़े होने के लिए तैयार नहीं. #NaveenPatnaik #JaganMohanReddy #JDU #TDP #WaqfBoard #NitishKumar #YSRCP #Congress #NDA #INDIA #WaqfBill
देश में जब खिचड़ी सरकारें हुआ करती थी तब मुद्दों पर आधारित समर्थन का दौर होता था. फिर गठबंधन की सरकारें आईं तो किसी को कोई कन्फ्यूजन न रहे इसलिए या तो क्लियर समर्थन या क्लियर विरोध का दौर चला. 2024 के चुनावों में जब ओडिशा में नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की चट्टान जैसा जनाधार धराशायी हुआ तो शुरू हुई है अंतरात्मा की आवाज वाली राजनीति. नवीन पटनायक, जगन मोहन बीजेपी के साथ खड़े दिखना भी नहीं चाहते. बीजेपी से बिगाड़ना भी नहीं चाहते. बीजेपी के कारण बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे तो विरोध भी नहीं करेंगे. विपक्ष के साथ तो बिलकुल खड़े होने के लिए तैयार नहीं.
#NaveenPatnaik #JaganMohanReddy #JDU #TDP #WaqfBoard #NitishKumar #YSRCP #Congress #NDA #INDIA #WaqfBill