Prashant Kishor ने बिहार के छात्रों के समर्थन में सरकार को कर दिया चैलेंज, करेंगे अनिश्चितकालीन धरना

ADVERTISEMENT
Prashant Kishor: छात्रों को लाठी डंडे पड़े तो पीके ने कह दिया अगर छात्र मार्च को लेकर सड़क पर उतरेंगे तो वे छात्रों में सबसे आगे रहेंगे. बाद में उनका बयान सामने आया कि वह दो जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
Prashant Kishore in BPSC Protest: बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. अभ्यर्थी गर्दनीबाग में डटे हैं. ठंड में ठिठुर रहे छात्रों पर पुलिस लाठी डंडे चला रही है. जब जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ये देखा तो वह भी BPSC छात्रों के प्रदर्शन में कूद पड़े. लेकिन यहां दांव उलटा पड़ गया. छात्रों ने उन्हीं से प्रदर्शन स्थल से जाने को कह दिया.
हालांकि छात्रों को लाठी डंडे पड़े तो पीके ने कह दिया अगर छात्र मार्च को लेकर सड़क पर उतरेंगे तो वे छात्रों में सबसे आगे रहेंगे. बाद में उनका बयान सामने आया कि वह दो जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
BPSC अभ्यर्थियों का क्या है आरोप?
BPSC अभ्यर्थियों का आरोप है कि 13 दिसंबर को जो परीक्षा आयोजित की गई उसमें गड़बड़ी और पेपर लीक हुआ है। अन्य सेंटर्स पर भी कई अनियमितताएं हुई। कुछ का कहना है कि किसी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे थे. वहीं कुछ छात्रों का आरोप है कि कुछ कोचिंग संस्थानों के मॉडल प्रश्न पत्रों और बीपीएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र में काफी समानताएं थीं.
यह भी देखे...
कुछ का कहना है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के स्तर का प्रश्न पत्र बीपीएससी की परीक्षा में दिया गया था. हालांकि बीपीएससी ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि अगर परीक्षा आसान थी तो कटऑफ ज्यादा जाएगी और इसमें चिंतित होने की जरूरत नहीं हैं. हालांकि छात्र मानने को तैयार नहीं हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.