Rahul Gandhi ने ऐसे लड़ी अपने नेता BR Patil की लड़ाई, फोड़ा Mini Hydrogen Bomb! | Shesh Bharat

ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi, BR Patil,Shesh Bharat
चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का सबसे बड़ा डिफेंस यही रहता है कि चुनाव हार गए तो सवाल उठा रहे हैं. कर्नाटक के अलंद सीट पर राहुल के बिलकुल खुलासे से बीजेपी का ये डिफेंस भी गया. राहुल गांधी ने जिस अलंद सीट पर वोट चोरी का आरोप लगाया वो 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई सीट है. राजनीतिक गलियारे में अब ये चर्चा हो रही है कि राहुल गांधी ने ये क्या गजब कर दिया. जहां कांग्रेस की जीत हुई वहीं चुनाव में धांधली का आरोप लगा दिया. 2023 में बीआर पाटिल ने आलंद सीट पर बीजेपी के सुभाष गुट्टेदार को 10 हजार 348 वोटों से हराया था। 2018 में पाटिल 672 वोटों से हारे थे. अब कह रहे हैं कि 2023 में 6018 वोट हट जाते तो शायद चुनाव हार जाते.