Shashi Tharoor से हो गई Congress की डील? ये है अंदर की बात!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Shashi Tharoor, Congress, Rahul Gandhi, Charchit Chehra

social share
google news

साल 2009 में संयुक्त राष्ट्र की नौकरी छोड़कर शशि थरूर कांग्रेस में शामिल हुए थे.. तब से केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से लगातार चार बार के लोकसभा सांसद हैं... थरूर किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आते, न ही गांधी परिवार के करीबी हैं और न ही उन्होंने पार्टी के अंदरूनी तंत्र में जगह बनाने की कोशिश की. थरूर हमेशा से ही एक अलग तरह के नेता के तौर पर देखे गए हैं, एक पढ़े-लिखे, मेहनती और काबिल व्यक्ति, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र से लेकर भारतीय राजनीति तक का सफर तय किया है... तब से अब तक उनकी अंग्रेजी, उनका उच्चारण, उनकी निजी जिंदगी, हर बात पर चर्चा हुई... खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक बार उनकी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर को लेकर तंज कसते हुए 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा था, जो शायद उन्हें नहीं कहना चाहिए था.. अब शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अंग्रेजी के किसी शब्द या किसी किताब के लिए नहीं बल्कि एक ऐसे इंटरव्यू के लिए जिससे बड़ा बवाल हो गया है...  इसलिए चर्चित चेहरा में बात कर रहे हैं शशि थरूर और उनकी राजनीति की...थरूर कह रहे हैं कि उनके बयान के अर्थ का अनर्थ बनाया गया, जिसने उन्हें उन्हीं की पार्टी के सामने लाकर खड़ा कर दिया है... क्या हैं पूरा मामला बताएंगे सब चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में..

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp