गवर्नर, वित्तमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह की 10 दुर्लभ तस्वीरें, देखिए

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/10

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें गुरुवार शाम बेहोशी की हालत में दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आइए आगे आपको उनकी कुछ Rare तस्वीरें दिखाते हैं.

2

2/10

यह तस्वीर तब की है जब वह पहली बार RBI गर्वनर बने थे. (तस्वीर क्रेडिट: गोपाल शेट्टी) 

3

3/10

 डॉ मनमोहन सिंह वर्ष 1982 में भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की गवर्नर बने थे. इस पद पर मनमोहन सिंह 1985 तक रहे. 

4

4/10

यह तस्वीर ओवर-द-काउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (OTCEI) के उद्घाटन के समय की है, जब 1990 में खुद डॉ मनमोहन सिंह मुंबई में इसका उद्धघाटन करने पहुंचे थे. 

5

5/10

OTC  एक इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक एक्सचेंज है जिसमें छोटी और मध्यम आकार की फर्में शामिल हैं, जो विदेशी पूंजी बाजारों तक पहुंच प्राप्त करना चाहती हैं.

6

6/10

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में 12 मार्च 1993 को बम विस्फोट हुआ था. इस धमाके में एक्सचेंज की 28 मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई थी और लगभग 50 लोग मारे गए थे. इस हादसे के बाद डॉक्टर मनमोहन सिंह यहां पहुंचे थे. 

7

7/10

डॉ मनमोहन सिंह ने भारत में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, वह 1991 में योजना आयोग के उपाध्यक्ष, 1982 से 1985 तक RBI के गर्वनर , 1991 से 1996 तक वित्त मंत्री रहे. इसके बाद 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. 
 

8

8/10

मनमोहन सिह इकलौते ऐसे नेता है, जिनके RBI गवर्नर के तौर पर नोट पर दस्तखत किए हैं. बतौर पीएम के तौर पर भी एक नोट पर उनके साइन थे. 
 

9

9/10

मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री रहते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की दिशा में ले जाने में अहम भूमिका निभाई.
 

10

10/10

मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के अपने कार्यकाल में आर्थिक उदारीकरण (1991) और पीएम रहते हुए मनरेगा (2005), परमाणु समझौता (2008), आधार योजना (2009), शिक्षा का अधिकार (2009) जैसी महत्वपूर्व योजना लेकर आए थे. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp