पाकिस्तान की हरकतों का खुलासा करने वाले टीम के साथ विदेश नहीं जाएंगे यूसुफ पठान, कही ये बड़ी बात
Yusuf Pathan News: भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को उजागर करने के लिए 7 देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजा, TMC सांसद यूसुफ पठान ने दौरे से किया इनकार.
ADVERTISEMENT

Yusuf Pathan News: पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए दुनिया भर में उसकी सच्चाई पहुंचाने के लिए 7 प्रतिनिधि मंडल बनाए है. भारत सरकार ने पहले पाकिस्तान में तबाही मचाई और उसे वैश्विक स्तर पर भी उसके काले कारनामे उजागर करने का काम कर रही है.
इस प्रतिनिधि मंडल में अलग-अलग पार्टी के नेता शामिल किए गए है और उन्हें निश्चित देश जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी देनी है. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और TMC(तृणमूल कांग्रेस) के सांसद युसूफ पठान का भी नाम था लेकिन आज उन्होंने इस दौरे पर जाने से मना कर दिया.
युसूफ पठान ने दी ये जानकारी
सांसद यूसुफ पठान ने केंद्र सरकार को सूचित कर दिया है कि वे प्रस्तावित विदेश दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, यूसुफ पठान उन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं बनेंगे जिन्हें पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने लाने के मकसद से भेजा जाना था. बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में भारत सरकार ने सीधे यूसुफ पठान से संपर्क किया था.
यह भी पढ़ें...
बिना TMC के सलाह से जोड़ा नाम
इस प्रतिनिधि मंडल में सांसद यूसुफ पठान का नाम शामिल करने से पहले पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया था. भारत सरकार ने सीधे सांसद से डायरेक्ट संपर्क किया था और अब वे इस दौरे पर जाने के लिए उपलब्ध नहीं है.
TMC हुआ हमलावर
यूसुफ पठान के इस फैसले के बाद टीएमसी केंद्र सरकार पर फिर से हमलावर हो गई है. टीएमसी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- विदेश नीति भारत सरकार का क्षेत्र है और उसे इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. टीएमसी ने विदेश नीति को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है.
पहलगाम में हुए हमले का भारत ने पाकिस्तान और उसके आकाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने बिना सीमा पार किए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया था और साथ ही पाकिस्तान की ओर से की गई हर कार्रवाई का भी करारा जवाब दिया.