"मोदी मेरे खाला का बेटे नहीं...", PAK के सांसद का वीडियो वायरल, कहा - "युद्ध हुआ तो इंग्लैंड भाग जाऊंगा"
PAK MP Sher Afzal Khan Video Viral: पाकिस्तान के एक सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को लेकर पूछे गए सवाल का चौंकाने वाला जवाब देते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

PAK MP Sher Afzal Khan Video Viral: पाकिस्तान के एक सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को लेकर पूछे गए सवाल का चौंकाने वाला जवाब देते नजर आ रहे हैं. शेर अफजल खान मारवात नामक इस सांसद ने सीधे तौर पर कहा कि अगर युद्ध छिड़ता है तो वह इंग्लैंड चले जाएंगे.
यह बयान ऐसे समय में आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं.
भारत की कार्रवाई और युद्ध की आशंका
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रोक दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान से होने वाले आयात पर भी रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं, पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों को भी भारतीय बंदरगाहों पर आने से मना कर दिया गया है. भारत की इन कार्रवाइयों के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंकाएं तेज हो गई हैं.
यह भी पढ़ें...
सांसद का बेतुका जवाब
इसी माहौल में एक पत्रकार ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मारवात से पूछा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो वह क्या करेंगे. इस सवाल के जवाब में मारवात ने कहा, "यदि युद्ध छिड़ता है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा."
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने पाकिस्तानी नेताओं के अपनी सेना पर ही भरोसा न करने की बात कही है.
मोदी को लेकर भी दिया अजीब बयान
इसी वीडियो में पत्रकार ने मारवात से यह भी पूछा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कहां संयम बरतना चाहिए. इस पर मारवात ने कहा, "मोदी मेरे खाला के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे?" उनका यह बयान भी काफी अटपटा माना जा रहा है.
तनावपूर्ण माहौल
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पहले से ही खराब हैं और पहलगाम हमले के बाद यह तनाव और बढ़ गया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से भी लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
भारत के कड़े कदम
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई और कड़े कदम भी उठाए हैं, जिनमें आयात, डाक और पार्सल पर प्रतिबंध शामिल है. साथ ही, पाकिस्तानी जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर आने से भी रोक दिया गया है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी शिमला समझौते को निलंबित कर दिया है और भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
देखिए वायरल वीडियो
Read: पहलगाम अटैक से 15 दिन पहले दुकान खुली..हमले वाले दिन बंद क्यों थी, NIA के हाथ लगा ये बड़ा सुराग