कार में प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी ! पति ने धो दिया मांग का 'सिंदूर', फिर हुआ ऐसा कि Viral हो गया वीडियो

News Tak Desk

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो में कथित रूप से पत्नी को प्रेमी के साथ कार में देखा जा रहा है. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर वीडियो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. 

ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो पत्नी प्रेमी, Extra-marital affair viral, पति ने धोया सिंदूर, Husband washes sindoor, car mein pakdi gayi wife, pati ne kiya expose, girlfriend boyfriend viral video
तस्वीर: सोशल मीडिया से वायरल.
social share
google news

सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तकरार, पति-पत्नी के विवाहेतर संबंधों के मामलों से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. इस बार एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो में कथित रूप से पत्नी को प्रेमी के साथ कार में देखा जा रहा है. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर वीडियो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. 

क्या है इस वीडियो में

एक लाल कार में शादीशुदा महिला बैठी हुई दिखाई दे रही है. ड्राइविंग सीट पर एक युवक बैठा है. महिला का हाथ पकड़कर एक शख्स उसे बाहर निकालता है. वो महिला को एक तरफ साइड में ले जाता है. साथ में उसका कथित प्रेमी भी होता है. शख्स जिसे पति बताया जा रहा है वो लोटे का पानी लेकर महिला की तरफ बढ़ता है. महिला उसका हाथ पकड़कर हटाती है.  

पानी से धो देता है सिंदूर

इधर शख्स लोटे के पानी से महिला की मांग का सिंदूर धो देता है. फिर प्रेमी को सिंदूर देता है. प्रेमी महिला की मांग भर देता है. इस दौरान महिला मुंह छुपाकर दूसरी तरफ देखने लग जाती है. 

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि महिला को प्रेमी के साथ जाते हुए पति ने पकड़ा है. पकड़ने वाला शख्स महिला का पति है इस दावे की पुष्टि हम नहीं करते हैं. वीडियो कहां का है ये भी डिटेल अभी सामने नहीं आ पाई है. 

देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

आरा: कमरे में आपत्तिजनक हाल में देवर के साथ थी पत्नी, पति ने लिया ऐसा एक्शन कि लोग बोले- वेलडन
 

    follow on google news
    follow on whatsapp