Pahalgam Attack के बाद Dipika Kakkar और Shoaib Ibrahim की लाइफ में हो गया बवाल!

ADVERTISEMENT
हिंदू-मुसलमान का प्यार और शादी न तो पहली बार हुई, न आखिरी बार. हिंदू-मुसलमान के चलते किसी ने छुपकर प्यार किया, किसी ने खुल्लम-खुल्ला बताया. सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से छुपकर प्यार किया
हिंदू-मुसलमान का प्यार और शादी न तो पहली बार हुई, न आखिरी बार. हिंदू-मुसलमान के चलते किसी ने छुपकर प्यार किया, किसी ने खुल्लम-खुल्ला बताया. सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से छुपकर प्यार किया. फिर अचानक शादी का खुलासा किया. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को जब शोएब इब्राहिम से प्यार हुआ तो दोनों ने न प्यार छुपाया, न शादी. हिंदू-मुसलमान होकर भी बोल्ड होकर प्यार का अटूट बंधन बनाया. पहलगाम हमले के बाद विवादों की जो साइड स्टोरीज चल रही हैं उसमें एक स्टोरी दीपिका कक्कड़ औऱ शोएब इब्राहिम की भी है. इसलिए दीपिका बनी हैं चर्चित चेहरा.. क्या है पूरा मामला, क्यों शादी, तलाक और फिर शादी को लेकर दीपिका हो रहीं ट्रोल, क्यों एक व्लॉग को लेकर किया गया उनका पोस्ट बन गया जान का दुश्मन. बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में. #pahalgamterrorattack #dipikakakar #shoaibibrahim #pahalgam #viralvideo #vlog