Congress की Sharmila Reddy के खिलाफ फूटा भाई Jagan Mohan Reddy का गुस्सा, कर दिया ऐसा काम!

ADVERTISEMENT
Brother Jagan Mohan Reddy's anger burst against Congress's Sharmila Reddy, he did this!
आंध्र प्रदेश का ताकतवर राजनीतिक परिवार रहा है वाईएसआर का. कांग्रेस के बड़े नेता वाईएस राजशेखर रेड्डी के जीते-जी परिवार एकजुट था. कांग्रेस के लिए काम कर रहा था. सत्ता का सुख भी भोग रहा था. 2009 में मौत के बाद ऐसा बिखराव हुआ कि आज तक एकजुट नहीं हो पाया. परिवार के बड़े बेटे जगन मोहन रेड्डी ने पिता के जाने के बाद अपने दम पर राजनीतिक दमखम बनाए रखा लेकिन भाई-बहन की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के क्लैश के बाद पारिवारिक संपत्ति पर वर्चस्व की लड़ाई से चीजें खराब होती गईं. जगन लीगल डॉक्यूमेंट में लिखकर दे चुके हैं कि अब कोई लव अफेक्शन बचा नहीं परिवार में किसी के लिए.