अवमानना कानून का शिकंजा कसने लगा निशिकांत दुबे पर, AG वेंकटरमनी फंस गए धर्म संकट में

ADVERTISEMENT
निशिकांत दुबे ने तो सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ इतनी कड़वी बातें बोल दी
जजमेंट किसी के पक्ष में हो या विरोध में, किसी कोर्ट या किसी जज के बारे में अपमानजनक बातें कही नहीं जाती. निशिकांत दुबे ने तो सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ इतनी कड़वी बातें बोल दी. निशिकांत के बयान से किनारा करने में बीजेपी ने कतई देर नहीं की लेकिन बात खत्म नहीं हुई. सुप्रीम कोर्ट में निशिकांत के खिलाफ याचिका लगी जस्टिस गवई की बेंच में. #nishikantdubey #supremecourt