Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो भूल कर भी न करें ये गलती, देखें पूरी रिपोर्ट

ADVERTISEMENT
पूरा अमाउंट पे करने का और दूसरा 'मिनिमम ड्यू अमाउंट' पे करने का. मिनिमम अमाउंट ड्यू 15 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक होता है. यूजर सोचते हैं कि केवल 25 फीसदी अमाउंट ही पे करने का मौका मिल रहा है
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के पास बिल जेनरेट होने के बाद दो ऑप्शन आते हैं. एक पूरा अमाउंट पे करने का और दूसरा 'मिनिमम ड्यू अमाउंट' पे करने का. मिनिमम अमाउंट ड्यू 15 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक होता है. यूजर सोचते हैं कि केवल 25 फीसदी अमाउंट ही पे करने का मौका मिल रहा है. ऐसे में वो इसका लाभ ले लेते हैं. कभी-कभार मजबूरी में तो ठीक है पर हर बार इस मौके का लाभ लेना आपको महंगा पड़ सकता है. यही गलती हर्ष भी अक्सर करते हैं. एक निजी कंपनी में काम करने वाले हर्ष ने 1 लाख रुपए तक का क्रेडिट कार्ड लिया है. #creditcard #rupyapaisa #assetallocation