Lalit Modi: ललित मोदी की नई लव स्टोरी, IPL से विदेश तक की अनोखी कहानी

ADVERTISEMENT
Lalit Modi
2008 वो साल था जब बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल लॉन्च किया. आईपीएल के पीछे उस शख्स का दिमाग था जो 2010 के बाद गुमनाम हो गया. आईपीएल की शुरुआत के महज 2 साल बाद ही उन्हें देश छोड़कर तक भागना पड़ा. भारत में भगोड़ा करार दे दिया गया. साल दर साल बीतते चले गए. विदेश से ललित मोदी की पार्टीज, लैविश लाइफस्टाइल की तसवीरें सोशल मीडिया पर आती चली गई. ललित मोदी के लव अफेयर्स की भी खूब चर्चा रही. उसकी भी पुष्टि ललित मोदी खुद विदेश में बैठे करते थे. ललित मोदी की चर्चा आज चर्चित चेहरा में इसलिए कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है. 25 साल पुरानी दोस्ती अब प्यार में बदल गई है.