Maharashtra:सुशील केडिया ने पहले राज ठाकरे को दी धमकी, ऑफिस पर हुआ अटैक तो मांगी माफी?

ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र में इन दिनों मराठी बनाम हिंदी विवाद चरम पर है। इस वजह से अलग-अलग लोग इसके लपेटे में आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में इन दिनों मराठी बनाम हिंदी विवाद चरम पर है। इस वजह से अलग-अलग लोग इसके लपेटे में आ रहे हैं। एक तरफ 5 जुलाई को 20 साल बाद राज-उद्धव ठाकरे दोनों एक मंच पर आए तो वहीं, दूसरी तरफ हिंदी विवाद की चपेट में बिजनेसमैन सुशील केडिया भी आ गए। सुशील केडिया ने पहले तो राज ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उसके बाद माफीनामा वाला वीडियो भी शेयर किया।