National News Live Updates: राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता, INDIA ब्लॉक की बैठक में हुआ फैसला
National News Live Updates: NDA और INDIA में स्पीकर पर नहीं बनी सहमति, ओम बिड़ला के खिलाफ मैदान में उतरे INDIA ब्लॉक के के. सुरेश
ADVERTISEMENT

National News Live Updates: लोकसभा चुनाव के बनी मोदी 3.0 सरकार के लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में आज भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी रहेगा. कल पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण की थी. बाकी बचे हुए सांसद आज शपथ लेंगे. इसके साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) आज स्पीकर के नाम का ऐलान करेगा. नाम तय करने के लिए सोमवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने मीटिंग की है.
आपको बता दें कि, लोकसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है. इसलिए NDA के उम्मीदवार को आज 12 बजे तक अपना नामांकन दाखिल करना होगा. नामांकन दाखिल होने के बाद कल स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. माना जा रहा है कि, NDA की तरफ से एक बार फिर ओम बिरला के नाम का चयन किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
देश की सियासत से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:46 PM • 25 Jun 2024
राहुल गांधी लोकसभा में बनेंगे नेता प्रतिपक्ष
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार रात खड़गे के घर हुई INDIA ब्लॉक की बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर आज यानी मंगलवार को INDIA ब्लॉक की बैठक हुई. इस बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर विचार किया. साथ ही बैठक में उन्हें नेता विपक्ष बनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को पत्र भी लिखा गया है.
- 05:27 PM • 25 Jun 2024
'देश आपकी इच्छानुसार नहीं बल्कि देश संविधान के अनुसार चलेगा'
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'यह सरकार पूरी तरह से दलित विरोधी है, इसीलिए 8 बार के सांसद के सुरेश जो कि कांग्रेस के सांसद हैं, उन्हें पहले प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया गया, यह एक तरह से सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. संविधान के मुताबिक काम नहीं हुआ और उसके बाद अब विपक्ष कह रहा है कि आप हमें डिप्टी स्पीकर का पद दे दीजिए, तो सरकार चाहती है कि विपक्ष अपनी मर्जी से चले आपके इशारे पर विपक्ष को दबाने में सक्षम हम सब संविधान की कॉपी लेकर खड़े हैं और राहुल जी का रवैया, पूरे विपक्ष का रवैया बता रहा है कि आपको संविधान की इस किताब के मुताबिक काम करना होगा, आप भागेंगे नहीं. देश आपकी इच्छानुसार, देश संविधान के अनुसार चलेगा.'
- 05:08 PM • 25 Jun 2024
ओवैसी मामले में करेंगे नियमों की जांच: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू
संसद में शपथ के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के शब्दों पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'फिलिस्तीन या किसी अन्य देश से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. क्या शपथ लेते समय किसी सदस्य के लिए दूसरे की प्रशंसा में नारा लगाना उचित है?' हम इसपर नियमों की जांच करेंगे.'
- 04:49 PM • 25 Jun 2024
राहुल जी और किशोरी जी को शपथ लेते हुए देखना अच्छा लगा
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी की महासचिव एवं वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते देखने के बाद संसद से बाहर निकल गईं. प्रियंका गांधी ने कहा, 'मुझे यह देखकर खुशी हुई कि राहुल जी, किशोरी जी, इमरान जी ने शपथ ली, अच्छा लगा.'
- 04:32 PM • 25 Jun 2024
संसद से आई संविधान लिए राहुल गांधी की गजब की तस्वीर
- 04:29 PM • 25 Jun 2024
राहुल गांधी ने ली सांसद पद की शपथ
- 04:06 PM • 25 Jun 2024
NDA सरकार संवैधानिक संसदीय कार्यवाही का पालन नहीं कर रही है: कार्ति पी चिदंबरम
कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने कहा, 'परंपरा यह है कि सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाला सदस्य प्रोटेम स्पीकर होगा. यह महत्वपूर्ण पद नहीं बल्कि सम्मान है, लेकिन सरकार ने के. सुरेश को यह सम्मान देने से इनकार कर दिया. परंपरा यह भी कहती है कि, उपसभापति का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने पिछली बार उपसभापति के बिना संसद चलाई. वे संवैधानिक संसदीय कार्यवाही का पालन नहीं कर रहे हैं.'
- 03:38 PM • 25 Jun 2024
शपथ के अंत में ओवैसी ने कहा जय फिलिस्तीन
AIMIM पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. उन्होंने शपथ के अंत में जय भीम, जय मीम और जय फिलिस्तीन कहा.
- 03:11 PM • 25 Jun 2024
'महिलाओं और दलितों पर लगे हजारों वर्षों से आपातकाल को समाप्त करने के लिए हम संसद में है'
लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'देश हजारों वर्षों तक आपातकाल के अधीन था जब महिलाओं, दलितों और वंचितों को सांस लेने की आजादी नहीं थी. जाति और धर्म के नाम पर हिंसा थी. हम इस आपातकाल को समाप्त करने के लिए यहां हैं.'
- 02:43 PM • 25 Jun 2024
सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं को खत्म कर रही है: सैयद नसीर हुसैन
विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने पर पार्टी सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा, 'लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आज तक कभी चुनाव नहीं हुए. इस बार ऐसा हो रहा है. सरकार को ऐसा नहीं होने देना चाहिए था. कल चुनाव हैं. यह सब इस सरकार के तानाशाही रवैये, अलोकतांत्रिक व्यवहार और हमारे संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं को कमजोर करने के उनके प्रयास के कारण हो रहा है.' यनहोने आगे कहा कि, 'सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उप-सभापति विपक्ष से न हो.
- 02:29 PM • 25 Jun 2024
स्पीकर की कुर्सी को बीजेपी का घर बनाना उचित नहीं है: पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा अध्यक्ष के लिए होने जा रहे पहले चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'वे अहंकार के साथ संसदीय परंपरा को खारिज कर रहे हैं लेकिन अब विपक्ष मजबूत है. डिप्टी स्पीकर का पद नैतिक आधार पर हमेशा विपक्ष के पास रहा है. स्पीकर की कुर्सी को बीजेपी का घर बनाना उचित नहीं है. यह संसदीय लोकतंत्र है इसमें ये सही नहीं है.'
- 01:57 PM • 25 Jun 2024
'NDA का उम्मीदवार अच्छे वोटों से चुनकर आएगा और उन्हें हमारी ताकत की जानकारी होगी'
INDIA गठबंधन की तरफ से के.सुरेश को लोकसभा पद के लिए मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास अठावले ने कहा, 'INDIA गठबंधन ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है तो लोकतंत्र में इसका अधिकार है. NDA के उम्मीदवार के पास स्पष्ट बहुमत है हमारे पास बहुमत से अधिक बहुमत है इसलिए NDA का उम्मीदवार अच्छे वोटों से चुनकर आएगा और उन्हें हमारी ताकत की जानकारी होगी.'
- 01:31 PM • 25 Jun 2024
लोकसभा में हमारे पास पर्याप्त संख्या है: प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'आज हमें स्पीकर पद के लिए प्रस्ताव लाना पड़ा. राजनाथ सिंह और अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं से बातचीत की लेकिन उनकी पूर्व शर्त थी कि स्पीकर के लिए हमारे उम्मीदवार का समर्थन करें.' जब उन्होंने उपसभापति पद का मुद्दा उठाया, तो राजनाथ सिंह ने कहा कि जब उपसभापति का फैसला हो जाएगा तो वे फिर से चर्चा करेंगे. वे (विपक्ष) हमारे खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं, हालांकि हमारे पास संख्या है, लेकिन यह संसदीय परंपराओं के खिलाफ है. मैं विपक्ष के नेताओं से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने के लिए समर्थन देने का अनुरोध कर रहा हूं.'
- 01:18 PM • 25 Jun 2024
स्पीकर पद के चुनाव के लिए ये है पूरा गणित
कुल लोकसभा सीटें (543 - एक रिक्त (वायनाड)- 542
NDA - 293
INDIA - 233
अन्य - 16NDA गठबंधन (293 = बीजेपी 240 + सहयोगी दल 53)
बीजेपी: 240
टीडीपी: 16
जद(यू): 12
एसएस: 7
एलजेपी (आर): 5
जेडीएस: 2
जेएसपी: 2
आरएलडी: 2
आजसू: 1
एचएएम (एस): 1
एनसीपी: 1
एडी(एस): 1
एजेपी: 1
एसकेएम: 1
यूपीपीएल: 1INDIA गठबंधन (233 = कांग्रेस 98 + सहयोगी दल 135)
कांग्रेस: 98
समाजवादी पार्टी: 37
TMC: 29
डीएमके: 22
शिवसेना(यूबीटी): 9
NCP(एसपी): 8
राजद: 4
CPM: 4
झामुमो: 3
AAP: 3
आईयूएमएल: 3
सीपीआई: 2
सीपीआई(एमएल(एल)): 2
जेकेएनसी: 2
वीसीके: 2
के.सी.: 1
आरएसपी: 1
आरएलपी: 1
बीएपी: 1
एमडीएमके: 1अन्य: 16
इंडिपेंडेंट: 7
वाईएसआरसीपी: 4
एआईएमआईएम: 1
एएसपी(केआर): 1
अकाली दल: 1
वीपीपी: 1
जेडपीएम: 1 - 01:07 PM • 25 Jun 2024
'यह अच्छी बात है कि विपक्ष ने अपना अध्यक्ष चुना है, इस बार विपक्ष मजबूत है'
INDIA ब्लॉक की तरफ से के सुरेश को लोकसभा पद के लिए मैदान में उतारने पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि विपक्ष ने अपना अध्यक्ष चुना है. इस बार विपक्ष मजबूत है.'
- 12:57 PM • 25 Jun 2024
विपक्ष के लोग दबाव की राजनीति करना चाहते हैं: ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने स्पीकर के चुनाव पर कहा, 'स्पीकर पद पर बात करने के लिए केसी वेणुगोपाल और टीआर बालू आए थे. उन्होंने रक्षा मंत्री से बात की. रक्षा मंत्री ने एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार के बारे में जानकारी दी पक्ष और उन्होंने समर्थन मांगा. वेणुगोपाल ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का नाम स्वीकार किया जाना चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि जब चुनाव आएगा तो हम साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे. वे अपनी शर्त पर अड़े रहे के आधार पर वो लोकतंत्र चलाना चाहते हैं, दबाव की राजनीति करना चाहते हैं. ये लोकतंत्र में काम नहीं करता.'
- 12:46 PM • 25 Jun 2024
'मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है यह पार्टी का निर्णय है, मेरा नहीं'
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपने नामांकन पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, 'मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यह पार्टी का निर्णय है, मेरा नहीं. लोकसभा में परंपरा है कि अध्यक्ष सत्ता पक्ष से होगा और डिप्टी स्पीकर विपक्ष से होगा. डिप्टी स्पीकर हमारा अधिकार है, लेकिन वे हमें देने को तैयार नहीं हैं. सुबह 11:50 बजे तक हम सरकार की ओर से जवाब का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया .इसलिए हमने नामांकन दाखिल किया.'
- 12:44 PM • 25 Jun 2024
स्पीकर पर नहीं बनी सहमति, ओम बिड़ला के खिलाफ मैदान में उतरे INDIA ब्लॉक के के सुरेश
- 12:38 PM • 25 Jun 2024
हम विपक्ष की सशर्त वाली सियासत की निंदा करते है: पीयूष गोयल
लोकसभा पद के लिए के सुरेश को मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने कहा, 'सुबह, राजनाथ सिंह जी मल्लिकार्जुन खड़गे जी से चर्चा करना चाहते थे लेकिन वह व्यस्त थे इसलिए उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल जी बात करेंगे. लेकिन टीआर बालू और केसी वेणुगोपाल जी से बात करने के बाद पुरानी मानसिकता फिर से दिखाई दी कि हम शर्तें तय करेंगे कि शर्त यह है कि पहले तय करें कि लोकसभा का उपाध्यक्ष कौन होगा और फिर समर्थन दिया जाएगा. अध्यक्ष महोदय, हम इस प्रकार की राजनीति की निंदा करते हैं.'
- 12:33 PM • 25 Jun 2024
NDA नेताओं ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के लिए ओम बिड़ला के पक्ष में एक प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए