Kangana Ranaut किसे कहा छोटा-बड़ा पप्पू, जिससे फिर मचा बवाल, चुनाव पर ऐसे पड़ेगा असर? देखिए समीकरण

ADVERTISEMENT
दिल्ली से हिमाचल की मंडी तक, एक बार फिर पप्पू वाला बयान ने तहलका मचा दिया है।
दिल्ली से हिमाचल की मंडी तक, एक बार फिर पप्पू वाला बयान ने तहलका मचा दिया है। जिस पप्पू को लेकर बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता हमला करते रहे, जिस पप्पू के बहाने कांग्रेस आरोप लगाती रही कि छवि खराब करने का एक नया तरीका है बीजेपी के पास...उसी पप्पू को एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री से नेता बनने चली 12वीं फेल कंगना रनौत ने जिंदा कर दिया है। 11 अप्रैल को मंडी में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कंगना रनौत ने राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह पर तीखा हमला बोला। कंगना रनौत ने कहा, "एक बड़ा पप्पू है दिल्ली में लेकिन हमारे यहां पर भी एक छोटा पप्पू है