Rahul Gandhi के लिए डियर ब्रदर बोल-M. K. Stalin ने साइन किया अग्रीमेंट।

ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके चीफ एमके स्टालिन राहुल गांधी के पक्के वाले दोस्त हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी इतने बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं लेकिन स्टालिन ने दोस्ती पर आंच नहीं आने दी. न बीजेपी के चक्कर में फंसे, न कांग्रेस का साथ छोड़ा. लाइन, लेंथ, फ्रीक्वेंसी-कहीं एक इंच इधर-उधर नहीं होती. राहुल गांधी को माई डियर ब्रदर कहते है स्टालिन.