भजनलाल सरकार इस दिन तय करेगी 17 नए जिलों का भविष्य! कमेटी की रिपोर्ट बनकर तैयार

राजस्थान तक

Rajasthan New District News: पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने 19 नए जिलों का गठन किया गया था, जिस पर बीजेपी ने ऐतराज जताया था.

ADVERTISEMENT

Bhajanlal Sharma
Bhajanlal Sharma
social share
google news

Rajasthan New District News: राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 17 नए जिलों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं. इसको लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. बताया जा रहा है कि रिव्यू कमेटी (review Commitee) ने रिपोर्ट तैयार कर ली है और अब इसे जल्द ही सरकार को सौंपा जाएगा.

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने कार्यकाल के आखिरी साल में 19 नए जिले बनाए थे, जिनमें जयपुर और जोधपुर को दो-दो जिलों में बांटा गया था. इन नए जिलों का बीजेपी ने विरोध किया. फिर बीजेपी सरकार (BJP Govt) आने के बाद इन जिलों के रिव्यू के लिए कमेटी का गठन किया गया.

30 अगस्त को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

पूर्व आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता में रिव्यू कमेटी का गठन किया गया था. यह कमेटी रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट 30 अगस्त को सरकार को सौंप दी जाएगी. रिपोर्ट में छोटे जिलों को वापस पुराने जिलों में मर्ज करने का सुझाव दिया जा सकता है. कयास है कि करीब एक दर्जन जिलों का दर्जा वापस लिया जा सकता है, जिससे सरकार पर राजस्व का भार कम होगा.

यह भी पढ़ें...

31 अगस्त को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

पूर्व आईएएस ललित के. पंवार की अध्यक्षता में बनी समीक्षा कमेटी के 30 अगस्त को रिपोर्ट सौंपने के बाद सरकार जल्द ही इस पर बड़ा फैसला ले सकती है. माना जा रहा है कि 31 अगस्त को सरकार इस पर अंतिम निर्णय ले सकती है कि नए जिलों में से कितनों को रखा जाएगा और कितने जिलों को रद्द कर दिया जाए.

    follow on google news
    follow on whatsapp