अलवर की भूमिका के साथ गुरुग्राम की उस पार्टी में ऐसा क्या हुआ, कि घर लौटने के बाद उठाया खौफनाक कदम?

NewsTak

Alwar Girl Suicide Case: अलवर की भूमिका (23) ने गुरुग्राम की यूनिवर्सिटी हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी. पार्टी से लौटने के बाद उठाए इस खौफनाक कदम से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी.

ADVERTISEMENT

Alwar girl BTech student suicide case in Gurugram hostel
अलवर की भूमिका ने गुरुग्राम के हॉस्टल में की सुसाइड
social share
google news

Alwar Girl Suicide Case: राजस्थान की एक लड़की ने गुरुग्राम में खौफनाक कदम उठाया है. गुरुग्राम की सिध्रावली के प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रही अलवर की भूमिका(23) ने आत्महत्या कर लिया है. भूमिका ने यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर अपने हॉस्टल रूम में ही फंदे से लटक कर जान दे दी है. इस घटना के बाद पूरे हॉस्टल में सनसनी फैल गई है. हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है.

बीच में पार्टी छोड़ चली गई थी भूमिका

मिली जानकारी के अनुसार भूमिका बीटेक थर्ड में थी. सोमवार की रात वो अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी. लेकिन वो पार्टी के बीच में ही अपने कमरे में आ गई थी. फिर जब रात को पार्टी में रिबन की जरूरत पड़ी तब भूमिका की रूम पार्टनर अपने रूम में रिबन लेने पहुंची. लेकिन गेट अंदर से बंद था और कई बार आवाज लगाने और पीटने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसपर भूमिका की रूम मेट को संदेह हुआ और उसने हॉस्टल वार्डन को इसकी जानकारी दी. 

गेट खुला तो फंदे पर लटकी थी भूमिका

फिर हॉस्टल वार्डन ने भी कई बार आवाज लगाया और गेट पीटा, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिर वार्डन ने वहां प्लम्बर को बुलाया और बहुत देर के प्रयास के बाद कुंडी तोड़कर कमरे में सब दाखिल हुए. अंदर जाकर देखा तो भूमिका फंदे से लटकी हुई थी. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई और बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें...

बिलासपुर थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी

शुरूआती जांच में बिलासपुर थाना प्रभारी ने फोन पर बातचीत के माध्यम से बताया की 23 वर्षीय भूमिका गुप्ता अलवर राजस्थान की रहने वाली थी. भूमिका बीते दिनों से पढ़ाई को लेकर परेशान रहने लगी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है और भूमिका की रूम पार्टनर और वहां मौजूद अन्य लड़कियों से पूछताछ कर रही है जिससे की कुछ पता चल सकें. 

हालांकि इस केस में सबसे बड़ा सवाल है कि पहले दो साल में पढ़ाई में अच्छी रहने वाली भूमिका अचानक थर्ड ईयर में आते ही पढ़ाई को लेकर क्यों परेशान रहने लगी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर जांच कर रही है.

यह खबर भी पढ़ें: राजस्थान: नाजायज प्रेम की बलि चढ़ा 'बुजुर्ग' पति, 30 साल की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर सुला दी मौत की नींद

    follow on google news