राजस्थान: नाजायज प्रेम की बलि चढ़ा 'बुजुर्ग' पति, 30 साल की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर सुला दी मौत की नींद

न्यूज तक

राजस्थान के करौली में 30 वर्षीय महिला कुसुम देवी ने अपने 60 वर्षीय पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. खुद थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया और सभी आरोपी गिरफ्तार हो गए.

ADVERTISEMENT

पत्नी ने कर दी पति की हत्या
पत्नी ने कर दी पति की हत्या
social share
google news

राजस्थान के करौली जिले एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. महिला की उम्र 30 साल थी और उसके पति की उम्र 60 साल. इस हत्या को अंजाम देने के बाद सबसे पहले तो पत्नी ने उसके शव को भरतपुर जिले के बयाना इलाके के एक कुएं में फेंक दिया. 

उसके बाद वो खुद थाने पहुंची और पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, ताकि पुलिस को उसपर शक न हो. हालांकि जांच के बाद महिला के प्लान का पर्दाफाश हो गया और पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, यह मामला करौली के बालघाट थाना इलाके के एक गांव का है जिसका नाम मुड़िया है. 20 अगस्त की रात यहां 30 साल की ​कुसुम देवी ने ​अपने पति 60 साल के देवी सहाय को जंगल में ले बुलाया. 

यह भी पढ़ें...

वहां कुसुम अपने प्रेमी ​पिंटू के साथ पहले से ही मौजूद थी. देवी सहाय जैसे ही अपनी पत्नी के बुलाए हुए जगह पर पहुंच वैसे ही महिला के बॉयफ्रेंड ने उसे किडनैप कर लिया, उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. 

इस हत्या के बाद महिला ने पूरे प्लानिंग के तहत सबसे पहले तो शव को भरतपुर जिले में बयाना सदर थाना इलाके के गांव भिड़ावली के जंगल में ले जाकर कुएं में फेंक दिया. फिर किसी खुद ही थाने भी पहुंच गई. 

हालांकि जांच के दौरान जब पुलिस को कुछ शक हुआ तो उसने पत्नी से पूछताछ की और पत्नी ने सारी कहानी बताई. पत्नी के बताए हुए स्थान पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम पहुंची और कुएं से शव को बरामद किया. इसी के साथ आरोपी ​पत्नी कुसुम देवी और उसके प्रेमी पिंटू ​और कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: 'स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा, मुद्दे को बेवजह न घसीटें', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले अमित शाह

    follow on google news