Rajasthan सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, बढ़ जाएगी सैलरी

बृजेश उपाध्याय

इसके तहत 1 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 की राशि कर्मचारियों के सामान्य प्रावदायी निधि के खाते में जमा होगी. वहीं 1 मार्च 2024 से अप्रैल 2024 का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा. 

ADVERTISEMENT

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों ओर पेंशनर्स का बढ़ा डीए.
राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों ओर पेंशनर्स का बढ़ा डीए.
social share
google news

राजस्थान की भजनलाल सरकार (CM Bhajan lal sharma) ने कर्मचारियों, पेंशनर्स का ध्यान रखते हुए कैबिनेट (Bhajan Lal sharma cabinet) में फैसला लिया है. इसके तहत राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (Dearness allowance of Rajasthan government employees increased) बढ़ा दिया है. इससे उनकी सैलरी और पेंशन में अब इजाफा होगा. 

राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कैबिनेट की दूसरी बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 फीसदी तक बढ़ा दिया. अब 50 फीसदी महंगाई भत्ते के साथ कर्मचारियों को सैलरी और पेंशनर्स को पेंशन मिलेगी. 1 जनवरी 2024 से ये लागू हुआ है. 

इसके तहत 1 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 की राशि कर्मचारियों के PF खाते में जमा होगी. वहीं 1 मार्च 2024 से अप्रैल 2024 का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा. 

पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी फायदा

सीएम भजनलाल की कैबिनेट के इस निर्णय से पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. सीएम भजनलाल शर्मा के मुताबिक पहले 46 फीसदी महंगाई भत्ता था जो अब 50 फीसदी कर दिया गया है. इस निर्णय से लगाभग 8 लाख कर्मचारियों और लगभग 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को मिलेगा. इससे 1640 करोड़ का व्यय आएगा.

यह भी पढ़ें...

पेट्रोल-डीजल पर भी वैट हुआ कम

भजनलाल कैबिनेट ने पेट्रोल-डीजल पर भी 2 फीसदी वैट कम करने के साथ ही सभी जिलों में एक ही रेट रखने का फैसला किया है. इससे पेट्रोल के रेट में प्रति लीटर 5:30 रुपए तक और डीजल के रेट में साढ़े 4:85 रुपए तक गिरावट आएगी. ये रेट शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगे. इस निर्णय से 1500 करोड़ रुपए का भार राज्य सरकार पर आएगा.

यह भी पढ़ें: 

Good news: भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, Rajasthan में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम
 

    follow on google news
    follow on whatsapp