Earthquake: तड़के तेज धमके साथ 3 बार हिली धरती, लगा जैसे पहाड़ गिर गया हो, घरों से बाहर भागे लोग
Earthquake in Rajasthan: जयपुर में तड़के-तड़के भूकंप के एक साथ 3 झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने डरा देने वाले थे कि लोग घरों बाहर दौड़ पड़े. 16 मिनट में एक के बाद एक साथ तीन झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने भयानक थे कि लोगों ने एकदम से ब्लास्ट होने […]
ADVERTISEMENT

Earthquake in Rajasthan: जयपुर में तड़के-तड़के भूकंप के एक साथ 3 झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने डरा देने वाले थे कि लोग घरों बाहर दौड़ पड़े. 16 मिनट में एक के बाद एक साथ तीन झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने भयानक थे कि लोगों ने एकदम से ब्लास्ट होने की आवाज सुनी और घरों से दौड़ पड़े.
भूकंप के पहले झटके से जगे लोग बाहर निकल ही रहे थे कि उन्हें दूसरा झटका और लगा. जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बन गया. कॉलेज के हॉस्टल में सो छात्राओं झटके महसूस कर एकदम से कमरे से दौड़ पड़ी. वहीं अस्पताल में मरीजों भी झटके महसूस कर सरपका गए.
पहले झटके से उड़ गई नींद
जयपुरवासी लगातार तीन बार भूकंप के झटके लगने से लोग डरे हुए नजर आए. जयपुर में तड़के 4.10 बजे पर पहला झटका लगा जिसके बाद घरों में सो रहे लोगों की एकाएक नींद उड़ गई. शहर की कॉलोनियों की इमारतों में रहने वाले लोग भाग कर बाहर आ गए. हर कोई इधर-उधर गलियों में भागता नजर आया.
यह भी पढ़ें...
ब्लास्ट की आवाज सुनी तो दौड़ पड़े लोग
इसके बाद दूसरे भूकंप के झटके 4.23 बजे महसूस हुए हालांकि तब तक लोग घरों से बाहर खुली जगह में आ चुके थे. वहीं तीसरा झटका भी 4.25 बजे महसूस हुआ तो लोग घबरा गए. भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी जिससे लोग घबरा गए. भूकंप केंद्र बिंदु राजधानी जयपुर रहा. हालांकि भूकंप से किसी के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप का पहला झटका बहुत तेज था जिसके बाद हर कोई अपना घर छोड़ भागता दिखा.
मौसम विभाग ने बताई भूकंप की तीव्रता
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज सुबह जयपुर व आसपास में तीन बैक टू बैक भूकंप दर्ज किए गए हैं. पहला भूकंप प्रातः 4:09 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता, दूसरा प्रातः 4:22 बजे 3.1 तीव्रता तथा तीसरा प्रातः 4:25 बजे 3.4 रिक्टर स्केल पर भूकंप दर्ज किए गए हैं.