OMG! ज्वैलरी शॉप में अनोखी चोरी, शातिर महिलाओं ने दुकानदार को लगाया चूना, वीडियो वायरल

विशाल शर्मा

Jaipur News: जयपुर में एक ज्वैलरी शॉप (CCTV of Jewellery Shop) पर 2 शातिर महिलाओं द्वारा सोने के आभूषण को अजीबोगरीब तरीके से चुराने का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें 2 महिलाएं आभूषण देखने के बहाने ज्वेलरी शॉप पर आती है और महज 18 सेकंड में ही 2 गोल्ड की अंगूठियां गायब कर ले […]

ADVERTISEMENT

OMG! ज्वैलरी शॉप में अनोखी चोरी, शातिर महिलाओं ने दुकानदार को यूं लगा दिया चूना, वीडियो वायरल
OMG! ज्वैलरी शॉप में अनोखी चोरी, शातिर महिलाओं ने दुकानदार को यूं लगा दिया चूना, वीडियो वायरल
social share
google news

Jaipur News: जयपुर में एक ज्वैलरी शॉप (CCTV of Jewellery Shop) पर 2 शातिर महिलाओं द्वारा सोने के आभूषण को अजीबोगरीब तरीके से चुराने का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें 2 महिलाएं आभूषण देखने के बहाने ज्वेलरी शॉप पर आती है और महज 18 सेकंड में ही 2 गोल्ड की अंगूठियां गायब कर ले जाती है. इसके लिए शातिर महिलाओं ने तरीका भी अलग इजात किया है, जिसकी भनक शॉप मालिक को भी नहीं पड़ी. लेकिन जब अंगूठियों की गिनती हुई तब मामले का पता चला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

घटना जयपुर के महेशनगर स्थित ध्रुव ज्वेलरी शॉप की है, जहां बीते 22 अगस्त को 2 महिलाएं करीब 2.30 बजे कस्टमर बनकर आई थी. गोल्ड की अंगूठी खरीदने की डिमांड की और अलग-अलग पैटर्न देखने लगी. तभी ज्वेलर गीता सोनी नए पैटर्न निकालने के लिए काउंटर के नीचे अंगूठियां का बॉक्स निकालने लगी. तभी पलक झपकते ही महिलाओं ने दो अंगूठिया गायब कर दी. फिर दोनों महिलाएं चली गई लेकिन जब शॉप बंद करके महिलाओं को खूब तलाशा लेकिन कही नजर नहीं आई. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी तब होश उड़ गए. दोनों महिलाएं बारी-बारी से नजर बचाते हुए एक-एक सोने की अंगूठी अपने मुंह में रखते नजर आई. महिलाओं के चोरी के इस अनोखे तरीके को देख ज्वेलर्स अचंभित रह गए.

पुलिस कर रही चोरों की तलाश

घटना के बाद शॉप ऑनर ने दोनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है. जिसके आधार पर पुलिस महिला चोरों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस को संदेह है कि इनके पीछे कोई गिरोह है जो ऐसे शातिर तरीके से सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है इसके लिए पुलिस महिला चोरो के आने-जाने वाले रूट की पर भी गस्त कर रही है.

यह भी पढ़ें...

वीडियो देखें:

Loading the player...

राजस्थान: IAS अधिकारी ने खूबसूरत IPS ऑफिसर से रचाई शादी, खर्चा आया मात्र 2000 रुपए!

    follow on google news
    follow on whatsapp