खड़गे-गहलोत नहीं...ये नॉन गांधी फैमिली का नेता है कांग्रेस का अगला तारणहार? MOTN सर्वे में चौंकाने वाला नाम
MOTN Survey Non-Gandhi Family Congress Leader: नॉन गांधी फैमली से कांग्रेस में अगल बेहतर लीडर कौन हो सकता है. MOTN Survey में इसका जवाब बड़ा दिलचस्प सामने आया है.
ADVERTISEMENT

MOTN Survey Non-Gandhi Family Congress Leader: जब भी कांग्रेस में बदलाव करने की चर्चा होती है तो कुछ लोग कहते हैं कि कांग्रेस की कमान गांधी परिवार के हाथों में नहीं होनी चाहिए. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि गांधी परिवार के हाथों में कांग्रेस अच्छा काम कर सकती है. अब इसको लेकर MTON सर्वे आया है, जिसमें पूछा गया कि नॉन गांधी फैमिली से कांग्रेस को कौन नेता लीड कर सकता है?
राहुल गांधी का बतौर नेता प्रतिपक्ष प्रदर्शन कैसा है?
MTON सर्वे में राहुल गांधी को लेकर भी परफॉर्मेंस को अलग-अलग सवाल पूछा गया. एक सवाल यह पूछा गया कि बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की परफॉर्मेंस कैसी है, जिसपर 27.9% लोगों ने उत्कृष्ट बताया है. वहीं, 14.7% ने उन्हें "खराब" और 12.3% ने "बहुत खराब" रेटिंग दी है. इससे राहुल गांधी के कामकाज को लेकर लोगों की राय पहले की तुलना में बेहतर हुई है.
नॉन गांधी से कौन है कांग्रेस का अगला तारणहार?
नॉन गांधी फैमिली से कांग्रेस में अगल बेहतर लीडर कौन हो सकता है. इसका जवाब बड़ा दिलचस्प सामने आया है. इसमें सचिन पायलट का नाम सामने आया है. सचिन पायलट को 16.4% लोगों ने माना कि वह कांग्रेस के बेस्ट लीडर साबित हो सकते हैं. वहीं वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 12.4% लोगों ने बेहतर लीडर बताया है. इसके अलावा शशि थरूर को 8.4%, पी.चितंबरम 6.5% और अशोक गहलोत 5.8% लोगों ने बेहतर बताया.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस में सबसे बेहतर नेता कौन?
कांग्रेस के भीतर नेतृत्व को लेकर सबसे बड़ा समर्थन राहुल गांधी को मिला है, 38.3% लोगों ने उन्हें पार्टी का सबसे उपयुक्त नेता माना है. वहीं, सचिन पायलट को 8.8%, प्रियंका गांधी को 7% और शशि थरूर को 4.6% समर्थन मिला.
Read: BJP या Congress? देश में आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार, MOTN सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे
Read: राहुल गांधी के बाद कांग्रेस में अगला 'लीडर' कौन? MOTN सर्वे में आया चौंकाने वाला नाम