राहुल गांधी के बाद कांग्रेस में अगला 'लीडर' कौन? MOTN सर्वे में आया चौंकाने वाला नाम
Best Non-Gandhi Leader in Congress: MOTN survey 2025 सर्वे में गैर-गांधी नेताओं में सबसे ज्यादा सचिन पायलट को पंसद किया गया है. गैर-गांधी नेताओं में सचिन पायलट 16.4% के साथ सबसे आगे हैं,
ADVERTISEMENT

MOTN Survey 2025: कांग्रेस पार्टी पर हमेशा विपक्षी नेता एक आरोप लगाते हैं कि यह गांधी परिवार की पार्टी है. कांग्रेस ने इस बार मल्किार्जुन खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर ये बताने की कोशिश की है कि कांग्रेस पार्टी किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है.
अगस्त 2025 के Mood of the Nation (MOTN) सर्वे में विपक्ष की राजनीति और कांग्रेस की स्थिति को लेकर सर्व किया गया. जिसके अहम नतीजे सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस और राहुल गांधी की स्वीकार्यता विपक्षी खेमे में लगातार मजबूत होती जा रही है.
विपक्ष का नेतृत्व कौन करे?
सर्वे में जब सवाल पूछा गया कि मौजूदा विपक्षी नेताओं में से गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त कौन है, तो 28.2% लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया. फरवरी 2025 के मुकाबले यह आंकड़ा और बढ़ा है. ममता बनर्जी को 7.7%, अखिलेश यादव को 6.7% और अरविंद केजरीवाल को 6.4% समर्थन मिला है.
यह भी पढ़ें...
राहुल गांधी की बतौर नेता प्रतिपक्ष प्रदर्शन कैसा है?
लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी के प्रदर्शन को 27.9% लोगों ने "उत्कृष्ट" और 22.4% ने अच्छा" बताया है. वहीं, 14.7% ने उन्हें "खराब" और 12.3% ने "बहुत खराब" रेटिंग दी है. इससे राहुल गांधी के कामकाज को लेकर लोगों की राय पहले की तुलना में बेहतर हुई है.
देश में असली विपक्षी पार्टी कौनसी है?
सर्वे में 66.4% लोगों ने माना कि कांग्रेस ही असली विपक्षी पार्टी है. वहीं, कांग्रेस के कामकाज को 26.8% लोगों ने "उत्कृष्ट" और 20.4% ने "अच्छा" बताया. हालांकि 17.9% ने इसे "खराब" और 14.3% ने "बहुत खराब" भी रेट किया.
कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर नेता कौन?
कांग्रेस के भीतर नेतृत्व को लेकर सबसे बड़ा समर्थन राहुल गांधी को मिला है, 38.3% लोगों ने उन्हें पार्टी का सबसे उपयुक्त नेता माना है. वहीं, सचिन पायलट को 8.8%, प्रियंका गांधी को 7% और शशि थरूर को 4.6% समर्थन मिला.
गैर-गांधी नेताओं में सबसे पंसदीदा कौन?
सर्वे में गैर-गांधी नेताओं में सबसे ज्यादा सचिन पायलट को पंसद किया गया है. गैर-गांधी नेताओं में सचिन पायलट 16.4% के साथ सबसे आगे हैं, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे को 12.4% और शशि थरूर को 8.4% समर्थन मिला है.
INDIA गठबंधन जारी रखना चाहिए?
सर्वे में यह भी पूछा गया कि विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA आगे भी जारी रहना चाहिए या नहीं.63.3% लोगों ने कहा कि यह गठबंधन बना रहना चाहिए, जबकि 24.9% ने इसका विरोध किया.