भरतपुर में साइबर ठग को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, जवान घायल, ऊंची दीवार से कूदा बदमाश, पैर टूटे
Bharatpur: राजस्थान में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले क्षेत्र के पहाड़ी थाना क्षेत्र में साइबर ठग को पकड़ने के लिए पहुंची. पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस दौरान घटना में वेद प्रकाश नाम का एक कांस्टेबल घायल हो गया.
ADVERTISEMENT

Bharatpur: राजस्थान में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले क्षेत्र के पहाड़ी थाना क्षेत्र में साइबर ठग को पकड़ने के लिए पहुंची. पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस दौरान घटना में वेद प्रकाश नाम का एक कांस्टेबल घायल हो गया. हालात को देखते हुए गांव में और पुलिस बल भेजा गया. इस दौरान पुलिस ने खेत में साइबर ठग को पकड़ लिया. पुलिस को देखकर ठग मौके से भागने लगा व भागते समय करीब 10 फीट ऊंची दीवार कूदा. दीवार के नीचे की तरफ पड़े पत्थरों में गिरने के कारण ठग घायल हो गया व उसके पैरों में गंभीर चोटे आई. उसके फैक्चर हुआ है. पुलिस ने साइबर ठग के अलावा कुछ और संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है.
पुलिस टीम पर पथराव
पहाड़ी थाना इंचार्ज योगेन्द्र ने बताया कि बड़ौदा गांव में अख्तर पुत्र समर उम्र 27 साल नाम के साइबर ठग के होने की सूचना मिली. इस पर ठग को गिरफ्तार करने के लिए दो टीम बनाई गई. एक टीम सिविल ड्रेस में गांव में पहुंची. पुलिस ने अख्तर को गांव से गिरफ्तार किया. इसी बीच वहां मौजूद अख्तर के परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.
यह भी पढ़ें...
इस घटना में वेद प्रकाश नाम के कांस्टेबल के चोट आई. पथराव के कारण पुलिस कर्मियों ने छुपकर अपनी जान बचाई व मौके से पुलिस लौटने लगी. इस दौरान घटना स्थल से फायदा उठाकर साइबर ठग घटनास्थल से फरार हो गया. इसी बीच पुलिस की दूसरी टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसके बाद गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सरसों के खेत में ठग बैठक छुपा हुआ मिला. पुलिस को देखकर वो भागने लगा. इस बीच करीब 10 फीट ऊंची दीवार पर चढ़कर जैसे ही वो कूदने लगा. तो नीचे की तरफ पड़े पत्थरों में गिरने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया. ठग का पीछा कर रही पुलिस टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.
ठग के पैर फैक्चर हुए
पुलिस ने बताया कि साइबर ठग अख्तर के पास से 20 सिम कार्ड और सक्सेशन ठगी करने में काम आने वाली चीज मिली है. उसके फोन को जप्त कर लिया है. साथ ही अख्तर के साथ गांव के करीब तीन से चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अख्तर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टर ने उसके पैर में फैक्चर बताया है. उसका इलाज चल रहा है. तो वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस साइबर ठग से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि यह लंबे समय से ठगी के काम में शामिल था. साथ ही साइबर तो को फर्जी सिम उपलब्ध कराता था.
साइबर तक के टूटे दोनों पर
घटना के दौरान मौके से भागते हुए ठग अख्तर 10 फीट ऊंची दीवार से कूदा. इस दौरान नीचे पत्थर पर गिरने के कारण उसके दोनों पैर टूट गए और उसे गंभीर चोटे आई हैं. इस पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिसकर्मी उसे कंधों पर उठाकर ले गए.
एसपी ने क्या कहा
डीग जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एक सिपाही घटना में घायल हुआ था. लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक है. साइबर ठग को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था. पुलिस ने साइबर ठग व कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के दौरान भागते हुए साइबर ठग के पैरों में चोट आई है.