लाइव

Rajasthan cabinet Live: नए सीएम भजनलाल ने पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:12 PM • 22 Dec 2023

    Rajasthan cabinet: नए CM भजनलाल ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली

    Rajasthan cabinet: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की. भजनलाल ने ट्विट कर कहा-
  • 04:16 PM • 22 Dec 2023

    Rajasthan cabinet: राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा तेज, जल्द आ सकता है फैसला

    Rajasthan cabinet: राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसपर फैसला आ सकता है. नेता प्रतिपक्ष के लिए सबसे ज्यादा चर्चा सचिन पायलट के नाम की है. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक हरीश चौधरी के नाम की भी चर्चा है. हालांकि शांति धारीवाल ने जिस हिसाब से विधानसभा में भाषण दिया इससे उनके नाम की भी चर्चा तेज हो गई है.
  • ADVERTISEMENT

  • 01:18 PM • 22 Dec 2023

    Rajasthan cabinet: छत्तीसगढ़ में इस फॉर्मूले को अपनाया गया

    Rajasthan cabinet: छत्तीसगढ़ में सोशल इंजीनियरिंग के साथ क्षेत्र का भी ध्यान रखा गया है. हर संभाग को एक-एक मंत्री देने की कोशिश की गई है. वरिष्ठ के साथ युवा चेहरे को मौका दिया गया है. करीब आधा युवा और आधा अनुभवी को मौका दिया गया है. कई नाम ऐसे हैं जो चौंकाने वाले हैं. क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाने की कोशिश की गई है.
  • 01:13 PM • 22 Dec 2023

    Rajasthan cabinet: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट फाइनल, राजस्थान में यही होगा फॉर्मूला?

    Rajasthan cabinet: हिंदी पट्‌टी के तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरे को सीएम बनाया गया और सोशल इंजीनियरिंग के तहत 2 डिप्टी सीएम का पद भी दिया गया. अब कैबिनेट की बारी है. इधर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कैबिनेट का ऐलान हो गया है.
  • 12:06 PM • 22 Dec 2023

    Rajasthan news: लोकसभा चुनाव के पहले सोशल इंजीनियरिंग पर फोकस

    संभावना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखेगी. ऐसे में मंत्रिमंडल में ST के 3, SC के 2, ब्राह्मण 1, जाट 3 और राजपूत समाज से तीन विधायकों को मंत्री पद का मौका मिल सकता है.
  • 11:34 AM • 22 Dec 2023

    Rajasthan cabinet: अगले 20 साल की राजनीति पर फोकस, मंत्रिमंडल की ऐसी होगी तस्वीर

    मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा यह है कि जिस तरीके से बीजेपी ने नए चेहरे के तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल को बनाया. उसी तरह नए मंत्रिमंडल में भी कुछ नए विधायकों को मौका मिल सकता है. नए कैबिनेट में पहली और दूसरी बार के जीते हुए विधायकों को प्राथमिकता मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी अगले 20 साल की राजनीति के भविष्य को देखते हुए मंत्रियों का चुनाव कर रही है. ऐसे में इन विधायकों की संख्या अधिक होने की संभावनाएं बताई जा रही है. हालांकि मंत्रिमंडल में कुछ अनुभवी चेहरों को भी जगह मिल सकती है.
  • ADVERTISEMENT

  • 10:02 AM • 22 Dec 2023

    Bhajanlal sharma: पिछली बार भी सीएम ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की थी मुलाकात

    पिछली बार दिल्ली दौरे के दौरान सीएम ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति कुलदीप धनकड़ से तमाम पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी.
  • 09:41 AM • 22 Dec 2023

    Rajasthan news: राज्यपाल उदयपुर दौरे पर, उनके जयपुर आने पर होगा कैबिनेट विस्तार!

    दरअसल, 20 से 22 दिसंबर तक राज्यपाल कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में राज्यपाल के उदयपुर से वापस लौट के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार संभव है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले दो दिन बाद भजन लाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.
  • 09:19 AM • 22 Dec 2023

    Rajasthan new cabinet: 23 या 24 को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

    सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल (Rajasthan cabinet) का विस्तार 23 या 24 दिसंबर को हो सकता है.
  • 08:46 AM • 22 Dec 2023

    Rajasthan cabinet list: इन विधायकों को बनाया जाएगा मंत्री?

    इस लिस्ट में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, मदन दिलावर, जयदीप बियानी, कन्हैयालाल चौधरी, रामविलास मीणा, भैराराम चौधरी, जवाहर सिंह बेढ़म, ताराचंद सारस्वत, सुरेंद्र सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, उदयलाल भड़ाना, जोगेश्वर गर्ग, पब्बाराम विश्नोई, जोराराम कुमावत, सुरेश रावत, संजय शर्मा/ संदीप शर्मा का नाम सामने आया है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT