BIZ DEAL: नए साल 2026 पर सस्ते रिचार्ज की बंपर बारिश, Jio के ₹11 से BSNL के सालाना प्लान तक बड़ी डील

BIZ DEAL: नए साल 2026 की शुरुआत अगर आप सस्ते और दमदार मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. Jio का 11 रुपये का इमरजेंसी डेटा प्लान हो या BSNL का सालभर चलने वाला पैक, Airtel और Vi भी किफायती ऑफर्स के साथ मैदान में हैं.

saste recharge plan 2026
saste recharge plan 2026
social share
google news

BIZ DEAL: नए साल 2026 की शुरुआत अगर आप किफायती और दमदार मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज महंगाई के दौर में जहां हर रिचार्ज जेब पर भारी पड़ता है वहीं टेलिकॉम कंपनियां अब यूजर्स को लुभाने के लिए सस्ते और स्मार्ट प्लान पेश कर रही हैं. आज की इस खबर में हम आपको VI, Airtel, Jio और BSNL के ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो कॉलिंग और डेटा दोनों की जरूरत पूरी करते हैं वाे भी बजट में.

जियो के 11 रुपये वाले प्लान की चर्चा

सबसे पहले बात करते हैं देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की. मुकेश अंबानी की जियो नए साल पर अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा प्लान लेकर आया है, जिसकी कीमत एक प्याली चाय से भी कम है. जी हां, जियो का 11 रुपये वाला प्लान इन दिनों खूब चर्चा में है. इस प्लान को खास तौर पर इमरजेंसी डेटा जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अगर आपका रेगुलर डेटा खत्म हो गया है और तुरंत इंटरनेट चाहिए, तो यह प्लान आपके बेहद काम आ सकता है.

इस 11 रुपये के जियो प्लान में यूजर्स को पूरे 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. हालांकि, इसकी वैधता सिर्फ 1 घंटे की है यानी आपको इस एक घंटे के अंदर ही पूरा डेटा इस्तेमाल करना होगा. इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती. इसलिए इसे अपने प्राइमरी प्लान के साथ ही इस्तेमाल करना होगा. लेकिन कम कीमत में इतना ज्यादा डेटा मिलना इसे एक शानदार डील बनाता है.

यह भी पढ़ें...

BIZ DEAL: SUV से लेकर हैचबैक तक! कार कंपनियों ने की बंपर ऑफर्स की बारिश, 6 लाख तक डिस्काउंट!

एयरटेल का 22 रुपये वाला प्लान

अब बात करते हैं एयरटेल की. एयरटेल भी अपने यूजर्स के लिए एक छोटा डेटा प्लान ऑफर कर रहा है. 22 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 1 दिन की वैधता के साथ 1GB डेटा मिलता है. इसमें भी कॉलिंग और SMS शामिल नहीं हैं. यानी अगर आपको सिर्फ थोड़े समय के लिए डेटा चाहिए तो यह प्लान एक विकल्प हो सकता है. लेकिन कीमत और डेटा के हिसाब से जियो का 11 रुपये वाला प्लान ज्यादा किफायती नजर आता है.

Vi यूजर्स के लिए भी दमदार ऑफर

वहीं वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स के लिए नए साल पर बड़ी राहत की खबर है. कंपनी ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स की वैधता बढ़ा दी है. अब इन प्लान्स में कुल 180 दिन यानी पूरे 6 महीने की वैधता मिल रही है. इससे उन यूजर्स को काफी फायदा होगा जो बार-बार रिचार्ज कराने से परेशान रहते हैं.

Vi का 859 रुपये वाला प्लान एक ऑल-राउंड पैक माना जा सकता है. इसमें यूजर्स को रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. खास ऑफर के तहत इस प्लान में 96 दिन की अतिरिक्त वैधता दी जा रही है, जिससे इसकी कुल वैधता 180 दिन हो जाती है. यानी आधे साल तक बिना टेंशन कॉलिंग और डेटा का फायदा.

BIZ DEAL: शुरू हुई Apple Days Sale, iPhone 15 और iPhone 17 पर मिल रही है भारी छूट, MacBook भी सस्ता

इसके अलावा Vi का 548 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए है, जिन्हें ज्यादा इंटरनेट की जरूरत नहीं होती. यह प्लान खासतौर पर कॉलिंग और नंबर को एक्टिव रखने के लिए बनाया गया है. 180 दिन की लंबी वैधता के साथ यह सेकेंडरी सिम या बुजुर्ग यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है.

BSNL का सालाना प्रीपेड वाला प्लान

अब बात करते हैं सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की. जो लगातार सस्ते और लॉन्ग-टर्म प्लान्स से यूजर्स को आकर्षित कर रही है. BSNL ने 2,799 रुपये का नया सालाना प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में पूरे 365 दिन की वैधता मिलती है. इसमें भारत भर में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है.

डेटा यूजर्स के लिए इस BSNL प्लान में रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और साथ ही रोज 100 फ्री SMS भी दिए जाते हैं. अगर इसकी कीमत को रोजाना के हिसाब से देखें, तो यह प्लान करीब 8 रुपये प्रतिदिन पड़ता है, जो इसे काफी किफायती बनाता है.

ये भी पढ़ें: Biz Deal: 2025 खत्म होने से पहले SUV खरीदने का सुनहरा मौका! 4 लाख तक डिस्काउंट, बिना वेटिंग घर लाएं कार

    follow on google news