आंधी-बारिश और ओले ने मचाई धौलपुर समेत कई जिलों में तबाही, पेड़ और मकान गिरे, 1 की मौत

Umesh Mishra

प्रदेश में पिछले 4 दिनों से मौसम काफी खराब है. शुक्रवार की दरमियानी रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जगह पेड़ और मकान धराशाई हो गए.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: उमेश मिश्रा, राजस्थान तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अलवर और दौसा में भी ओलावृष्टि से सरसों की फसलों पर पड़ा असर.

राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार की की रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने तबाही मचा दी. कंपकपाती सर्दी के बीच कई गांवों में ऐसे ओले बरसे कि फसलें तबाह हो गईं. कई बिजली के पोल गिर गए. पेड़ और मकान तक गिर गए.  तूफानी बारिश और वज्रपात ने दो की जान ले ली है. वहीं ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है.  बिजली के पोल गिरने से बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है जिससे कई गावों में अंधेरा छा गया है. बारिश के कारण मकान गिरने से अलग-अलग जगह एक किसान की मौत हो गई है. 

प्रदेश में पिछले 4 दिनों से मौसम काफी खराब है. शुक्रवार की दरमियानी रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जगह पेड़ और मकान धराशाई हो गए. मकानों के गिरने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. आंधी से कई जगह विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. गांवो को जाने वाले सड़क मार्गो पर पेड़ गिरने रास्ते बंद हो गए है.

तेज आंधी से लुहारी गांव में चार मकान गिरने से 7 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से एक घायल को इलाज के लिए रेफर कर दिया है. सरानीखेड़ा गांव में एक मकान की पट्टियां और दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि अंडवा पुरैनी गांव में मकान की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.  

जिले के गांव सांडा, दूकापुरा, बहवलपुर में जगह जगह पेड़ और विद्युत पोल धराशाही हो गए हैं. गांव में कई जगह कच्चे और पक्के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से सरसों और आलू की फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. जबकि गेहूं की फसल को फायदा बताया जा रहा है. उधर मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में खराब मौसम की संभावना बनी हुई है. बारिश के साथ ओलावृष्टि फिर हो सकती है. 

यह भी पढ़ें...

अलवर के रैणी में सरसों की फसल बर्बाद 

अलवर जिले राजगढ़ और रैणी उपखंड तिजारा रामगढ़ के अलावा मालाखेड़ा समेत आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार की रात जमकर आसमान से ओले बरसे और बारिश हुई.  राजगढ़ के कलेशान गांव में बारिश के साथ ओले गिरने से सरसो की फसल खराब हो गई, जिससे किसानों को नुकसान हो गया. 

दौसा में भी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों पर असर 

दौसा और आसपास के इलाकों में भी शुक्रवार को हुई बारिश से फसलों पर असर पड़ा है. खासतौर पर सरसों की फसलों पर ओलावृष्टि का असर देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan Weather update: राजस्थान में बारिश के साथ अतिघना कोहरा और ठंड को लेकर जारी हुई चेतावनी
 

    follow on google news
    follow on whatsapp