कौन हैं वह बदमाश जिसने बहरोड़ थाने पर फायरिंग करके गैगस्टर 'पपला गुर्जर' को छुड़ाया था, पुलिस ने पकड़ा तो खुली पूरी प्लानिंग

हिमांशु शर्मा

Papla Gurjar: हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को बहरोड़ के लॉकअप से भागने वाले मुख्य आरोपी राजवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजवीर को बहरोड़ न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 5 दिन की पुलिस डिमांड पर भेजा गया है.

ADVERTISEMENT

papla gujjar
papla gujjar
social share
google news

Papla Gurjar: हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को बहरोड़ के लॉकअप से भागने वाले मुख्य आरोपी राजवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजवीर को बहरोड़ न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 5 दिन की पुलिस डिमांड पर भेजा गया है.

पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस मामले में अब तक 32 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. राजवीर मुख्य आरोपी था. राजवीर ने पपला गुर्जर को जेल से भागने की योजना तैयार की थी. साथ ही गैंग के बदमाशों को एक-47 जैसे आधुनिक हथियार लाकर दिए थे.

2019 में पपला गुर्जर को जेल से छुड़ाया था

सरकारी अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 5 सितंबर 2019 की रात हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पुलिस 31 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने में रखा था. इस दौरान रात को 30 से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने बहरोड़ थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और लॉकअप में बंद पपला गुर्जर को भगाकर ले गए. इस घटना में एक-47 जैसे आधुनिक हथियार काम में लिए गए. इस घटना ने राजस्थान पुलिस की पूरे देश में बदनामी कराई.

यह भी पढ़ें...

2021 में पपला हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने पपला को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली और 4 साल बाद 27 जनवरी 2021 को राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया था. इस दौरान वो अपनी पहचान बदलकर वहां रहता था. पुलिस को देखकर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर तीसरी मंजिल से कूद गया था. इस मामले में पुलिस ने 32 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. 

घटनाक्रम का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस घटनाक्रम का मुख्य आरोपी राजवीर गुर्जर फरार चल रहा था. इसको पुलिस ने 5 साल के प्रयास के बाद गिरफ्तार किया. राजवीर गुर्जर पपला गुर्जर के गांव खेरली महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने राजवीर को बुधवार सुबह बहरोड़ के न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 5 दिन की पुलिस डिमांड पर भेजा है. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राजवीर से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. क्योंकि पपला गुर्जर को भगाने के लिए पूरा प्लान राजवीर ने तैयार किया था. राजवीर हथियार लेकर आया था. इस घटना में एक-47 जैसे आधुनिक हथियार काम में लिए गए. साथ ही बदमाशों का कोआर्डिनेशन बदमाशों को बुलाने सहित अन्य योजना भी राजवीर ने बनाई थी. ऐसे में राजवीर से पुलिस को कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp