जोधपुर में बदमाशों के 2 गुट हुए आमने सामने, हिस्ट्रीशीटर को दिनदहाड़े मारी गोली

अशोक शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में बुधवार को बदमाशों के दो गुट आमने सामने हो गए. इस दौरान चार से पांच राउंड फायरिंग की गई जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू के पीठ पर गोली लग गई. उसका उपचार मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. जानकारी […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में बुधवार को बदमाशों के दो गुट आमने सामने हो गए. इस दौरान चार से पांच राउंड फायरिंग की गई जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू के पीठ पर गोली लग गई. उसका उपचार मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया ने अपने लोगों के साथ मिलकर बुधवार को वीतराग सिटी से निकलते समय राकेश मांजू पर हमला कर दिया जिसमें उसे गोली लग गई. बदमाश उसे मरा हुआ समझकर तुरंत वहां से भाग गए. मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर कार में हवाला के करोड़ों रुपए मिले, नोट गिनने के लिए मंगवाई मशीन

यह भी पढ़ें...

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी गौरव यादव, एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घायल हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल भेजा गया. मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि उसे गंभीर हालत में यहां लाया गया था और उसका अभी उपचार चल रहा है. राकेश मांजू के 3 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है.

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने टीमें गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, राकेश मांजू अपने चाचा कैलाश मांजू से मिलने वीतराग सिटी में आया था. मिलने के बाद जब वह बाहर निकला तो उस पर फायरिंग की गई. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है राकेश मांजू और विक्रम सिंह नांदिया के बीच पुरानी रंजिश है. इसके चलते दोनों गुट जैसलमेर बाईपास स्थित वीतराग सिटी के पास आमने सामने हो गए.

यह भी पढ़ें: केस को रफा-दफा करने के लिए थानेदार ने मांगे 20 हजार रुपये, फिर पीड़ित ने किया ये काम

    follow on google news
    follow on whatsapp