पत्नी का अपने मौसेरे भाई के साथ अवैध संबंध? गुस्साए पति ने उठाया ऐसा खौफनाक स्टेप, दंग रह गए ससुराल वाले
कोटा में एक पति ने अपनी पत्नी, सास और मौसेरे भाई पर अवैध संबंधों के शक में चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में मौसेरे भाई की मौत हो गई, जबकि पत्नी और सास गंभीर रूप से घायल हैं.
ADVERTISEMENT

राजस्थान के कोटा शहर में शनिवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. अवैध संबंधों के शक में एक पति ने अपनी पत्नी, सास और मौसेरे साले पर चाकू से हमला कर दिया. इस खौफनाक वारदात में 24 वर्षीय दीपक कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी रेखारानी और सास रुकमणी देवी गंभीर रूप से घायल हैं.
ससुराल में चाकू से ताबड़तोड़ हमला
पुलिस के अनुसार, कोटा के नागदा निवासी चंद्रप्रकाश शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे अपनी ससुराल पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी रेखारानी पर चाकू से कई वार किए. बीच-बचाव करने आए रेखारानी के मौसेरे भाई दीपक और सास रुकमणी देवी पर भी उसने चाकू से हमला कर दिया.
इस हमले में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दीपक के शरीर पर 5-6 गहरे घाव थे, जिनमें से एक चाकू का वार सीधे उसके दिल में लगा. रेखारानी को भी गंभीर चोटें आईं, जबकि रुकमणी देवी को एक-दो जगह चोटें आई हैं. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें...
हमले के बाद आरोपी नहीं भागा
घटना के बाद चंद्रप्रकाश मौके से भागा नहीं. वह ससुराल के बाहर ही खड़ा रहा. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
चश्मदीद और घायल रुकमणी देवी ने बताया, "चंद्रप्रकाश अचानक घर में घुसा और रेखारानी पर चाकू से हमला शुरू कर दिया. दीपक और मैंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उसने हम दोनों पर भी चाकू चला दिया."
रुकमणी ने यह भी बताया कि उनकी आंखों का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था, और रेखारानी उनकी देखभाल के लिए घर आई थी. दीपक भी उनसे मिलने आया था.
अवैध संबंधों का शक बना कारण
बोरखेड़ा थाना पुलिस के सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि चंद्रप्रकाश को अपनी पत्नी और दीपक के बीच अवैध संबंधों का शक था. इसी शक के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका थी या नहीं.