Alwar: जावेद ने पत्नी आइशा के साथ ऐसा क्या कि वह कुएं में कूदी...झोलाछाप डॉक्टर ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर

ADVERTISEMENT
Alwar: अलवर के तिजारा क्षेत्र के निमली गांव में झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में एक विवाहिता की मौत हो गई. महिला का हाथ पैर बंधे हुए मिले हैं. डेढ़ साल पहले महिला की शादी हुई थी. मृतका का परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
Alwar: अलवर के तिजारा क्षेत्र के निमली गांव में झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में एक विवाहिता की मौत हो गई. महिला का हाथ पैर बंधे हुए मिले हैं. डेढ़ साल पहले महिला की शादी हुई थी. मृतका का परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
तिजारा के डिप्टी एसपी शिवराज सिंह ने बताया कि मुबारिक निवासी बिसरू थाना बीछोर हरियाणा ने तिजारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन आइशा की शादी जावेद के साथ निमली गांव में डेढ़ साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. आइशा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने जावेद को समझाया. कुछ दिनों तक हालात ठीक रहे लेकिन उसके बाद फिर से हालात खराब होने लगे. कई बार आइशा अपने मायके भी आई लेकिन कुछ दिन बाद जावेद उसको अपने साथ लेकर चला जाता था. एक मई को जावेद व आइशा के बीच लड़ाई हुई.