Supreme Court: उद्धव Vs शिंदे केस में सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला?

ADVERTISEMENT
शिवसेना किसकी होगी, बाला साहेब ठाकरे की राजनीतिक विरासत कौन संभालेगा?
शिवसेना किसकी होगी, बाला साहेब ठाकरे की राजनीतिक विरासत कौन संभालेगा? इसी बात को लेकर 20 साल पहले ठाकरे परिवार के घर मातोश्री में दरार पड़ी थी. वारिस और विरासत की जंग में उद्धव से हारे राज ठाकरे तैश में आकर घर से बाहर निकल आए. बाला साहेब के जीते-जी मातोश्री और शिवसेना में वापस नहीं लौटे.